India News (इंडिया न्यूज), Brother Fired On Brother : पानीपत के इसराना थाना के अंतर्गत आने वाले डाहर गांव में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां इनेलो नेता जोगिंदर नंबरदार पर उन्हीं के भाई रविंद्र उर्फ नन्हा ने गोली चला दी। यह घटना उस समय हुई जब घर के पुराने हिसाब-किताब को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो रही थी। बात इतनी बढ़ गई कि रविंद्र ने अपनी पिस्टल निकाली और जोगिंदर पर फायर कर दिया। सब इंस्पेक्टर देवेंद्र के बयान पर रविंद्र उर्फ नन्हा पर मामला दर्ज कर लिया है। Brother Fired On Brother
Brother Fired On Brother : रविंद्र उर्फ नन्हा ने अपने भाई जोगिंदर पर गोली चला दी
पुलिस के अनुसार डायल 112 थाना में रात 10:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रविंद्र उर्फ नन्हा ने अपने भाई जोगिंदर नंबरदार पर गोली चला दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल गांव डाहर पहुंची जहां पर जोगेंद्र पुत्र रनबीर वासी गांव डाहर हाजिर मिला। जिसने बतलाया कि मेरे भाई रविंदर उर्फ नन्हा ने पैसों के हिसाब किताब को लेकर अपनी पिस्तौल से मेरे ऊपर गोली चलाई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। सब इंस्पेक्टर देवेंद्र के बयान पर रविंद्र उर्फ नन्हा पर मामला दर्ज कर लिया है। Brother Fired On Brother