India News (इंडिया न्यूज), Brother Killed His Brother : हरियाणा के पानीपत जिले में एक भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा बन बैठा और भाई के सिर पर लोहे की कुदाल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। Brother Killed His Brother

Brother Killed His Brother : लोहे की कुदाल से सिर में हमला

वारदात की जानकारी देते हुए मृतक मुकेश की भाभी ने बताया कि शाम 5 बजे जब वह काम से लौटकर घर आई तो घर की कुंडी लगी हुई थी और आरोपी राकेश मुकेश पर लोहे की कुदाल से सिर में हमला कर रहा था। उन्होंने आवाज देकर राकेश को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। फिर उसने और उसके पति ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर राकेश के हाथ से बड़ी मुश्किल से कुदाल छीना। Brother Killed His Brother

Brother Killed His Brother : आज भी सुबह से ही झगड़ा चल रहा था

लेकिन तब तक मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि राकेश और मुकेश का घर और जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद रहता था। आज भी सुबह से ही झगड़ा चल रहा था। मुकेश के 3 बच्चे है, जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं। पुलिस का दावा है कि इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Brother Killed His Brother

राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी हरियाणा को मिलने पर सीएम सैनी ने जताई ख़ुशी, ‘विजन-2047’ को लेकर हरियाणा रणनीति और लक्ष्य को किया स्पष्ट