India News (इंडिया न्यूज), Brother Killed His Sister In Rohtak : हरियाणा में रोहतक जिले के गांव सांगाहेड़ा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। यहाँ के भाई ने चाकू से वार कर अपनी बहन की हत्या कर दी, इस वारदात के दौरान घर पर दोनों भाई-बहन अकेले थे, बहन की हत्या के बाद भाई ने भी जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की कोशिश की। Brother Killed His Sister In Rohtak
Brother Killed His Sister In Rohtak : अनिल को इलाज के लिए PGI में भर्ती करवाया, हालत गंभीर
वारदात का खुलासा तब हुआ जब कुछ समय बाद पड़ोसी किसी काम से उनके घर पहुंचे। वहां देखा कि सांगाहेड़ा गांव निवासी बिजेंद्र की बेटी सुरक्षा की लाश ज़मीन पर पड़ी थी और बेटा अनिल बेसुध अवस्था में था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बिजेंद्र को दी और पुलिस को भी सूचित किया। वहीँ परिवार भी मौके पर पहुंचा और अनिल को इलाज के लिए PGI में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Brother Killed His Sister In Rohtak : अनिल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था
परिजनों ने बताया कि अनिल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और रविवार को वह आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। यह सब देख बहन सुरक्षा ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अनिल ने गुस्से में पास पड़े चाकू को उठाकर अपनी बहन सुरक्षा पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अनिल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल मानसिक तनाव में था और बहन द्वारा आत्महत्या रोकने की कोशिश करने पर हमला हुआ। Brother Killed His Sister In Rohtak