India News (इंडिया न्यूज), Brother Killed Sister In Sonipat : सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी में दिन दहाड़े एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप उसके ही भाई पर लगे हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही लड़की प्रीति अपनी ससुराल पानीपत जिले के गांव छाजू गढ़ी से अपने पिता के घर गांव बड़वासनी (सोनीपत) में आई थी और उसके भाई परमजीत के साथ कहा सुनी हुई थी और भाई ने अपनी ही बहन को 5 गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर मौके से आरोपी भाई फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की शुरू कर दी है।
Brother Killed Sister In Sonipat : 1 माह से अपने मायके में ही रह रही थी प्रीति
जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी करीब 4 साल पहले पानीपत के गांव छाजू गढ़ी में हुई थी, शादी के बाद उसका एक बेटा भी है और करीब 1 माह से अपने मायके गांव बड़वासनी में ही अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। बुधवार दोपहर को उसकी और उसके भाई परमजीत की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, तो प्रीति अपने भाई से बचने के लिए गली में भागने लगी।
Brother Killed Sister In Sonipat : लगातार 5 गोलियां अपनी बहन को मारी
बहन जब भाग रही थी तो पीछे से भाई परमजीत ने उस पर गोलियां बरसा दी। आरोपी ने एक के बाद एक लगातार 5 गोलियां अपनी बहन को मारी, जिससे बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। Brother Killed Sister In Sonipat