• सभी सदस्य सदन का जनहित में करें उपयोग; कांग्रेस विधायक विपक्षी दल नेता के बगैर शामिल हुए

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Budget Session : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2025-26 आज से शुरू हो गया। इस दौरान प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने “राम-राम” कहकर अभिभाषण की शुरुआत की और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। बता दें कि बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।

Haryana Budget Session : उपलब्धियों का जिक्र

  • पंचायतों और निकायों में पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण।
  • किसानों को राहत: 24 फसलों पर MSP, फसल बुआई के समय 1300 करोड़ मुआवजा।
  • हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 13 लाख गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर।
  • सरकारी नौकरी में ग्रुप C-D की भर्ती के लिए इंटरव्यू खत्म, 1.22 लाख युवाओं को नौकरी।
  • हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट तैयार, जल्द उड़ानें शुरू होंगी। अंबाला में भी नया एयरपोर्ट निर्माणाधीन।
  • ग्लोबल सिटी गुरुग्राम में 1000 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक और बिजनेस हब।

गुरुग्राम दीक्षांत समारोह में सीएम का सीआरपीएफ के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों से सेवा में निष्पक्षता और निडरता की शपथ लेने का आह्वान

नायब सैनी पहली बार वित्त मंत्री के रूप में बजट करेंगे पेश

आपको जानकारी दे दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार वित्त मंत्री के रूप में 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। इस बार हरियाणा का बजट 1.95 लाख करोड़ रुपए का होने की संभावना है, जो पिछले साल (2024) के 1.89 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

Exclusive: एक बार फिर सड़कों पर उतरा पहलवान, अब इस मामले को लेकर उठाई आवाज, वीडियो हो रहा वायरल

विपक्ष का रुख कड़ा

वहीं बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के हिस्सा ले रही है। कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक, कर्ज, किसानों की समस्याओं और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

बिना विपक्षी नेता के सत्र में उतरेगी कांग्रेस, मचेगा खूब बवाल, किसानों से लेकर पानी की किल्लत पर उठेंगे सवाल