India News (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को चिंता का विषय बताया है और कहा कि पिछले एक महीने के आंकड़े देखे तो प्रदेश में हर रोज तीन मर्डर, चार रेप और 100 से ज्यादा चोरी व लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अफसरशाही हावी होने के कारण आज पूरी तरह कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और मुख्यमंत्री नायब सैनी हाथ पर हाथ धरे बैठकर यह सब देख रहे है। Digvijay Chautala

Digvijay Chautala : ठेकेदार भी दहशत में जीने को मजबूर

दिग्विजय ने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर अपराध के हालात नहीं सुधरे तो युवा जेजेपी प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करके नींद में सोई सरकार को जगाने का काम करेगी। वे शुक्रवार को पानीपत में पत्रकारों से रूबरू थे। दिग्विजय चौटाला ने पिछले दिनों हुई अनेक आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह जिले में आबकारी विभाग ने बदमाशों के खौफ से शराब के ठेके छुड़वाने से हाथ खड़े कर दिए और खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे है। इसी तरह ठेकेदार भी दहशत में जीने को मजबूर है।

Digvijay Chautala : अपराध की घटनाएं हर दिन सुर्खियों में रहती

उन्होंने कहा कि पानीपत में बाउंसरों ने किसान को जिंदा जला दिया, पंचकूला में मूवी देखकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हिसार में नाबालिग के साथ योन उत्पीड़न व वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया, उचाना में डेढ़ घंटे में तीन जगह फायरिंग करके 50 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई, रोहतक में एक शख्स की आठ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, बहादुरगढ़ में दूध लेने गए एक युवक को गला रेतकर मार दिया गया है, स्कूल में घुसकर विद्यार्थी का मर्डर और दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या जैसी अनेक अपराध की घटनाएं हर दिन सुर्खियों में रहती है और सीएम बिल्कुल गंभीर नहीं है। Digvijay Chautala

जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होगी और अफसरशाही हावी होगी तो प्रदेश का यही हाल होगा

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होगी और अफसरशाही हावी होगी तो प्रदेश का यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा की सरकार को सीएम नहीं बल्कि चंडीगढ़ और दिल्ली में बैठे अधिकारी चला रहे हो। इस मौके पर देवेंद्र कादियान, जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी, हल्का समालखा प्रधान सुरेश आटा, संदीप इंदौरा, पप्पू त्यागी, योगेश त्यागी, गुरविंदर पूर्व सरपंच, रवींद्र देशवाल पूर्व सरपंच, विक्रम मल्ली, ओमबीर जागलान, राजबीर कुराना, नितिन अहलावत, इनसो टीम बलराज देशवाल, राजिंद्र जेलदार, विकी डाडोला, गोपाल जांगड़ा मौजूद रहे। Digvijay Chautala

हरियाणा के जिलों में सिंचाई पानी का ‘असंतुलित वितरण’ चिंताजनक, सैलजा बोलीं – रोटेशन प्रणाली और पानी वितरण का स्पष्ट और समान शेड्यूल तुरंत जारी करे सरकार