India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Krishan Bedi : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि आज हमारी पार्टी ने निश्चित किया था कि जहां पर भी बाबा साहब की प्रतिमाएं हैं, हम वहां पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ करेंगे और माल्यार्पण करेंगे तथा कल बाबा साहब की जयंती मनाएगें। Cabinet Minister Krishan Bedi

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ‘आईएमपॉवर एकेडमी फॉर स्किल्स’ का किया उद्घाटन, जानें इस पहल लक्ष्य और ख़ासियत

  • कैबिनेट मंत्री ने कहा गन कल्चर के गानों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Cabinet Minister Krishan Bedi : बाबा साहब ने हमारा संविधान बनाया और सभी को समान अधिकार दिलवाए

मंत्री कृष्ण बेदी ने जिला जींद मुख्यालय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पानी से साफ-कर और माल्या अर्पण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी।  उन्होने बताया कि कल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे है और यह बहुत सौभाग्य की बात की कल ही बाबा साहब की जयंती भी है। उन्होने बताया आज का दिन हम सबके लिए बहुत प्रेरणादायक है। बाबा साहब ने हमारा संविधान बनाया और सभी को समान अधिकार दिलवाए।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यमुनानगर जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान

जो गायक गन कल्चर के गाए गानों पर अपनी गलती मानता हैं सरकार उनकों सहयोग भी कर रही

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गन कल्चर के गानों बारे कहा कि जो गायक गन कल्चर के गाए गानों पर अपनी गलती मानता हैं सरकार उनकों सहयोग भी कर रही हैं। और जो इसके बाद भी इस प्रकार के गाने निकाल रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Cabinet Minister Krishan Bedi