India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday : कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के 5 मई को जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुगर मील के एमडी मनदीप को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल इस प्रतियोगिता का 5 मई को शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व रक्तदान शिविर व पौघारोपण का कार्यक्रम होगा। Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday

  • कबडडी व खो–खो की स्टेडियम में होगी भव्य प्रतियोगिता: दुष्यंत भटट
  • सांसद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे 4 लाख के बड़े इनाम

Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday : विजेताओं को 4 लाख रूपये के ईनाम दिए जाएंगे

उपायुक्त डाक्टर विरेदर कुमार दहिया ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले की 178 ग्राम पंचायतों की भागीदारी रहेगी। इस भव्य अयोजन में खो-खो व कबड्डी की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें विजेताओं को 4 लाख रूपये के ईनाम दिए जाएंगे। प्रथम विजेता को 51 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 31 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले केा 21 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में महिला टीमें भी भागेदारी करेगे, महिला कि विजेता टीमों को भी पुरूष टीमों तर्ज पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday

गर्मी के मौसम को देखते हुए रात्रि 8-9 बजे तक दोनों स्पर्धाओं के मैच किए जाएंगे

उपायुक्त ने बताया कि शिवाजी स्टेडियम में प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों का स्टेडियम में पंजीकरण किया जा रहा, दर्जनों महिला व पुरूष की टीमों ने पंजीकरण करवाया है,उपायुक्त ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए रात्रि 8-9 बजे तक दोनों स्पर्धाओं के मैच किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि गांव स्तर पर भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों को टी शर्ट व कीट भी दी जाएगी।

Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday : भव्य आयोजन का शुभारम्भ केन्द्रीय केबिनेट मंत्री मनोहरलाल द्वारा किया जाएगा

पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि 5 मई से 8 मई तक होने वाली इस भव्य प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रूचि को बढ़ाना व स्वास्थ्य का संदेश देना है। इस भव्य आयोजन का शुभारम्भ केन्द्रीय केबिनेट मंत्री मनोहरलाल द्वारा शाम 5 बजे किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर खेल स्टेडियम में साफ सफाई व लाईटों की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता की 4 बेस्ट टीमें 11 मई को करनाल में पहुंचेगी जहां उन्हें एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

मनोहरलाल पार्क में अलग से पौधारोपण किया जायेगा

जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया कि इस भव्य आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रहेंगी। मनोहरलाल पार्क में अलग से पौधारोपण किया जायेगा। 1 हजार के करीब पार्टी के कार्यकर्ता व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी व आम व्यक्ति रक्तदान भी करेंगे। इसके लिए रैडक्रास सोसायटी व सामान्य अस्पताल के डॉक्टर को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। Cabinet Minister Manohar Lal’s Birthday

गर्मी में ‘किडनी’ को बचाने के लिए ‘जंक फूड’ व ‘प्रोसेस्ड आइटम्स’ से बनाएं दूरी, यूरोलोजिस्ट डॉ भूपेंदर कादयान के मुताबिक ‘ये ऐतिहायत’ भी ज़रूरी