India News (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी तथा जिन विकास कार्यों की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है, उन विकास कार्यों को अधिकारी तय समय सीमा के अंदर पूरा करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। Ranbir Gangwa
Ranbir Gangwa : विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य विभाग का जनता से सीधा जुड़ाव है, क्योंकि दोनों ही विभागों की सेवाएं जनता की मूलभूत सुविधाओं में शामिल है, ऐसे में जनता को सभी सेवाओं का समय पर लाभ मिले क्योंकि जनता के हित सर्वोपरि है तथा विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो भी ठेकेदार कार्य करें, उस ठेकेदार के कार्यों को अधिकारी चेक करें तथा विकास कार्यों में संतुष्टि होने के बाद ही उसे एनओसी दें तथा दोनों विभागों के एसडीओ और जेई विशेष तौर पर फील्ड में रहें और कार्यों की गुणवत्ता को भी चेक करें। Ranbir Gangwa
किसी कारणवश पैचवर्क रह गए हैं, उन्हें पूरा करें ताकि कोई दुर्घटना न घटे क्योंकि जान बहुत कीमती
मंत्री ने कहा कि जून माह के अंत तक जिन सडक़ों के किसी कारणवश पैचवर्क रह गए हैं, उन्हें पूरा करें ताकि कोई दुर्घटना न घटे क्योंकि जान बहुत कीमती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें आगामी दिसंबर माह तक पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है, ऐसे समस्या के समाधान के लिए प्रपोजल व एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेजें ताकि समय रहते उसकी स्वीकृति दिलाई जा सके। जो भी कार्य हों उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को जरूर भेजी जाए। Ranbir Gangwa
पाइप लाइन डालते हैं तो भविष्य की योजनाओं को देखते हुए डालें
मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि बारिश का समय है, सभी प्रकार के नाले, नालियां और सीवर पूरी तरह से साफ होने चाहिए ताकि पानी की निकासी पूरी तरह से हो सके। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारी एसटीपी, वॉटर टैंक और पाइप लाइन डालते हैं तो भविष्य की योजनाओं को देखते हुए डालें कि भविष्य में कोई असुविधा न हो। इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई विकास संगरोहा ने मंत्री रणबीर गंगवा को आश्वस्त किया गया कि उन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों की पूरी तरह से पालना की जाएगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। Ranbir Gangwa