India News (इंडिया न्यूज), Cancer Cases in Haryana : पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी कैंसर रोगियों की संख्या में तेजी देखी जा रही है। प्रदेश में हर दिन औसतन 83 नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष में कुल 30,475 कैंसर मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। सरकार का कहना है कि इनमें से कई मरीज बाहरी राज्यों से हरियाणा में उपचार कराने आते हैं, जबकि कुछ हरियाणा के मरीज दिल्ली व अन्य स्थानों पर इलाज के लिए जाते हैं।

Cancer Cases in Haryana : विधानसभा में उठा कैंसर का मुद्दा

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान फतेहाबाद के एमएलए बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कैंसर मरीजों की संख्या और सरकार द्वारा किए जा रहे इलाज के प्रबंधों को लेकर सवाल उठाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में 30,475 नए कैंसर मरीज दर्ज किए गए।

अश्लीलता की सारी हदें पार, महिला ने घर बुलाकर बुजुर्ग के साथ किया गंदा काम, फिर वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल

राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में कैंसर रोगियों की संख्या

  • PGIMS रोहतक – 3,636 मरीज।
  • महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा – 309 मरीज।
  • भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज – 171 मरीज।
  • ESIC मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद – 962 मरीज।
  • हसन खान मेवाती कॉलेज – 88 मरीज।
  • कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल – 235 मरीज।
  • अटकल कैंसर केयर सेंटर, अंबाला कैंट – 622 मरीज।
  • झज्जर कैंसर संस्थान – 3,897 मरीज।

Haryana Weather News Today: बस कुछ दिन और! हरियाणा में गर्मी देने वाली है दस्तक, जानिए कब से बदलेगा मौसम

सरकार के प्रयास और चुनौती

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और कैंसर रिसर्च संस्थानों में उपचार की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते प्रदूषण, मिलावटी खानपान और जीवनशैली कैंसर के मामलों में वृद्धि का प्रमुख कारण बन रहे हैं।

होली विवाद के बाद दो दोस्तों ऐसे उतारा मौत के घाट, परिवारों में मातम, इलाके में हड़कंप