India News (इंडिया न्यूज), Haryana Staff Selection Commission : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरतें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की ओर से जारी विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, जिससे उसे पात्रता मानदंड, आवश्यक तिथियों और आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके।

Haryana Staff Selection Commission :  हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां निर्धारित फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां निर्धारित फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in से ही आवेदन करें। इसके अलावा, केवल वैध और सक्रिय मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी का प्रयोग करें, क्योंकि आगे की सारी जानकारी इन्हीं माध्यमों से प्राप्त होगी। Haryana Staff Selection Commission

‘नौकर-किराएदार’ रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य, टोहाना शहर थाना क्षेत्र में मकान मालिकों के लिए वेरिफिकेशन नियम सख्ती से लागू