India News (इंडिया न्यूज), Chaitra Navratri : 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं जोकि 6 अप्रैल तक रहेंगे। इस साल मैय्या रानी के नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं। चैत्र नवरात्रों को लेकर पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है।

अंबाला में 1 अप्रैल से टोल टैक्स महंगा, घग्गर और सैनी माजरा टोल पर बढ़ेंगे रेट

Chaitra Navratri : अपने आप में ही इतिहास समेटे हुए यह प्राचीन मंदिर

आपको बता दें कि यह मंदिर खास है क्योंकि ये वही जगह है जहां माता का मस्तिष्क गिरा था, कहते है कि जो भी सच्चे मन से माता के दरबार में पहुंचता है, माता उसकी मनोकामना को जरूर पूरा करती हैं। माता मनसा देवी के मंदिर का निर्माण मनीमाजरा के महाराजा गोपाल सिंह ने साल 1811 और 1815 के बीच में करवाया था।बताया जाता है कि यहां पर माता सती का मस्तिष्क गिरा था, जिसके बाद इस भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया।

करीब 200 वर्षों से इस मंदिर में श्रद्धालु माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंचते हैं। आज तक कोई भी शख्स माता के दरबार से खाली हाथ नहीं गया। देश-विदेश से श्रद्धालु यहां माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Chaitra Navratri 2025: सृष्टि की शुरुआत से जुड़ा है ये महीना, नवरात्रि से राम नवमी तक की जुड़ी है कहानी, जानें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट और धार्मिक महत्व!

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए

मंदिर का इतिहास बताता है कि मनीमाजरा के महाराज गोपाल सिंह ने मनोकामना मांगी थी और जब मनोकामना पूरी हुई, तब इस मंदिर का निर्माण करवाया था, उनके महल से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक एक गुफा भी थ, जिसके माध्यम से राजा रोज इस गुफा से होते हुए मंदिर पहुंचे थे और माता मनसा देवी की पूजा अर्चना करते थे। इस मंदिर में कई साल से श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं। पंचकूला माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए हैं।

Chaitra Navratri 2025: राजस्थान का ये मंदिर है सबसे रहस्यमयी! जहां अपने आप लग जाती है आग, विज्ञान ने भी मानी इसके आगे हार