India News(इंडिया न्यूज़), Chandigarh Lady Constable Murder Case : पंचकूला के माता मनसा देवी क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच 26 की टीम के द्वारा मृतक महिला कांस्टेबल के पति परमिंदर जो आर्मी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना का गाड़ी के अंदर शव मिला था।
Chandigarh Lady Constable Murder Case : आरोपी पति को अंबाला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा और उनकी टीम के द्वारा आरोपी पति को अंबाला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हालांकि फिलहाल हत्या के पीछे क्या मकसद था इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस मामले में हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार और किस कारण से हत्या की गई है इसका खुलासा किया जा सके।
लगातार सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी पुलिस Chandigarh Lady Constable Murder Case
जानकारी मुताबिक मृतका (सपना) चंडीगढ़ पुलिस की सीआईडी विंग में कार्यरत थी और माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में गाड़ी की पिछली सीट पर उसका शव मिला था और गाड़ी की चाबी भी गायब मिली।
जब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम ने कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला था गया और पुलिस ने मृतक महिला कांस्टेबल का पोस्टमार्टम करवाया जिसमें खुलासा हुआ कि सिर के पीछे चोट लगने के कारण महिला की मौत हुई है और इस मामले को लेकर पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी। Chandigarh Lady Constable Murder Case
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद
आखिरकार पुलिस के द्वारा इस मामले में मृतक महिला कांस्टेबल सपना के पति परमिंदर जो पंचकूला एक के ही वेस्टर्न कमांड आर्मी एरिया में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा ने बताया कि आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है। Chandigarh Lady Constable Murder Case
फिलहाल कोर्ट में पेश कर आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस मामले में हत्या को लेकर पूछताछ की जा सके और हत्या के पीछे क्या कारण रहे उसका भी पता लगाया जाएगा, फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
परविंदर शराब, गांजा का नशा करता था और जुआ खेलने का शौकीन
हालाँकि मृतका के पिता ने खुलासा किया है कि परविंदर शराब, गांजा का नशा करता था और जुआ खेलने का शौकीन है। इस कारण उस पर लाखों का कर्ज भी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पति ने भी बताया कि लगातार खराब आदतों को लेकर अकसर सपना से बहस होती थी और 10 मार्च को भी सपना ने पति की गलत आदतों का विरोध किया था। Chandigarh Lady Constable Murder Case
इस दौरान उसने सपना के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। हमला करने पर सपना की मौत हो गई। मौत के बाद सपना का शव नयागांव से लेकर सकेतड़ी रोड में ले आया था और इसके बाद भाग गया था। बता दें कि 12 मार्च को शाम छह बजे मनसा देवी मंदिर के सामने मैंगो पार्क की पार्किंग में चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सपना का शव कार में मिला था।
Chandigarh Lady Constable Murder Case
Chandigarh Lady Constable Murder Case : 25 किलोमीटर दूर पंचकूला में ठिकाने लगाकर भाग गया
सूत्रों ने बताया कि 10 मार्च की रात सपना और परविंदर ने एक साथ डिनर किया था, घर आने के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। सपना की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। योजना के तहत आरोपी पत्नी की लाश को कार में डालकर रात भर घूमा, इसके बाद 25 किलोमीटर दूर पंचकूला में ठिकाने लगाकर भाग गया। आरोपी पति ने चंडीगढ़ से सटे मोहाली के नयागांव स्थित शिवालिक विहार में घर पर ही पत्नी सपना की हत्या की थी। हत्या के बाद सपना की लाश को कार में डालकर पंचकूला लेकर गया।
परविंदर इस वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में कई दिन से था
यहां सुबह करीब पौने 6 बजे कार में पत्नी की लाश छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान उसने हाथ में सफेद रंग के दस्ताने पहने हुए थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी परविंदर इस वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में कई दिन से था, जिसके चलते उसने दो दिन पहले ही घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे।
और तो और पड़ोसियों के कैमरे की तार भी काट दिए थे, परंतु आसपास के कुछ कैमरे थे, जो उसे पता नहीं चला था। उनमें वारदात कैद हो गई। हालांकि उसने सपना की हत्या क्यों की इसका अभी ौरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है, रिमांड के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है। Chandigarh Lady Constable Murder Case
अंबाला के बदहाल पार्कों पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग सख्त, हरित क्षेत्र अब अधिकार का सवाल