India News (इंडिया न्यूज़), Charkhi Dadri: चरखी दादरी में ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए ऑनलाइन वेबसाइट पर एमटीपी किट का ऑर्डर किया। जिसके बाद बगैर मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के ऑर्डर को स्वीकार करते हुए बुधवार को दादरी में डीसीओ को एमटीपी किट डिलीवर कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल अरोड़ा ने वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई के लिए दादरी सिटी पुलिस को शिकायत दी है। एफडीए और स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन बिक रही है। इसके बाद दादरी डीसीओ तरूण कुमार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर एमटीपी किट का ऑर्डर दिया।
- online website के खिलाफ मामला दर्ज
- खुलेआम बिक रही थी MTP किट
online website के खिलाफ मामला दर्ज
बुधवार को ऑनलाइन वेबसाइट ने एमटीपी किट बताए गए पते पर डिलीवर कर दी। डा. राहुल अरोड़ा ने दादरी सिटी पुलिस को ऑनलाइन वेबसाइट के खिलाफ एमटीपी एक्ट और बीएनएस के तहत कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है। वहीँ उप सिविल सर्जन डॉ. रमेश सभ्रवाल ने बताया कि विभाग को लगातार शहर में मेडिकल स्टोर पर अवैध तौर एमटीपी किट्स बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जमीनी हकीकत जानने के लिए विभांग ने टीम बनाकर जांच शुरू कर दी, आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिला चरखी दादरी के गांव भागवी में स्टोर पर दो किट मिली जिस पर स्वास्थ्य विभाग के टीम सदस्य डॉक्टर राहुल अरोड़ा ने मेडिकल स्टोर संचालक पर भी मामला दर्ज करवाया।
CG News: छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी का हुआ भंडाफोड़! कहां-कहां से हो रही थी अवैध शराब की एंट्री?
खुलेआम बिक रही थी MTP किट
दरअसल, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेनेंसी (MTP) किट को केवल गाइनीकोलॉजिस्ट के प्रस्क्रिशन पर बेचा जा सकता है। मगर आरोपी उसे खुलेआम ऑनलाइन बेच रहा था। आरोपी ने किट को बेचने के लिए अपनी कई ऑनलाइन साइट बना रखी है। इस साइट के जरिए आरोपी किट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर ले रहे हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी का हुआ भंडाफोड़! कहां-कहां से हो रही थी अवैध शराब की एंट्री?