India News (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News  : हरियाणा के दादरी के पास नेशनल हाइवे 152डी पर कैंटीन की अंग्रेजी शराब से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक की सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शराब से भरे ट्रक में आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक चालक भी जिंदा जल गया और इसके साथ ही लाखों की शराब भी जलकर खाक हो गई। Charkhi Dadri News

Charkhi Dadri News : शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी सहित बौंद कलां थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल और ट्रक की जांच की और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त भिवानी के गांव बड़सी निवासी 46 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। वहीं इस घटना का लाइव विडियो व सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

दो गाड़ियां नासिक कैंट से अंग्रेजी शराब भरकर चली थी

घटना के दौरान रोड पर लम्बा जाम लग गया, हालांकि बौंद कलां थाना पुलिस व डीएसपी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वहीं ट्रक मालिक प्रवीन कुमार ने बताया कि उनकी दो गाड़ियां नासिक कैंट से अंग्रेजी शराब भरकर चली थी। जिनमें एक गाड़ी हिसार कैंट व दूसरी अंबाला कैंट जानी थी। इसी दौरान चरखी दादरी के पास यह भीषण हादसा हो गया। Charkhi Dadri News

‘मैं तेरे बकाया पैसे तब दूंगा जब ये तार ठीक कर दोगे’…टूटी तार को ठीक करते समय इलेक्ट्रीशियन की करंट की चपेट आने से मौत, परिजनों ने दुकानदार को ठहराया दोषी