India News (इंडिया न्यूज), Charkhi-Dadri News :  हरियाणा के चरखी दादरी जिले के कन्हेटी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक ने गत देर रात्रि अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह उसका शव एक बंद मकान के पीछे पड़ा हुआ मिला।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव कन्हेटी निवासी 25 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है, जो राजस्थान की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। Charkhi-Dadri News

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को ‘डीएसआर’ के लिए किया प्रोत्साहित, कहा- धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को दी जाती सबसे ज़्यादा सब्सिडी

Charkhi-Dadri News : एक बंद मकान के पीछे युवक का शव पड़ा

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कन्हेटी गांव में एक बंद मकान के पीछे युवक का शव पड़ा है। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और मौके से शराब की खाली बोतलें बरामद की। वहीं मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

मंगल कमल रोहतक से पंच कमल पंचकूला में 6 अप्रैल को शिफ्ट होगा भाजपा प्रदेश कार्यालय, हवन-पूजन के साथ होगी शुरुआत

Charkhi-Dadri News : आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

पुलिस को प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही विक्रम को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता बलबीर की शिकायत पर पुलिस ने बलकरा निवासी कृष्ण, संदीप और कन्हेटी निवासी साहिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। Charkhi-Dadri News

कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – सरकार की नज़र लोगों की जेब पर, टोल टैक्स, बिजली दरें बढ़ाई..अब वसूला जाएगा ‘गार्बेज कलेक्शन चार्ज’