India News (इंडिया न्यूज), Charkhi-Dadri Suicide News : चरखी दादरी में एक युवक ने परेशानी की हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही  पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और उसने आत्महत्या जैसे कदम को उठाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत त्रिभाषा सूत्र लागू, नई शिक्षा नीति के तहत 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ना होगा एक ‘अतिरिक्त अनिवार्य विषय’

Charkhi-Dadri Suicide News : फंदा लगाने से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट लिखा

जानकारी मृतक की पहचान हितेश (23) मूल रूप से महेंद्रगढ़ जिले के गांव धौला निवासी के रूप में हुई है। हितेश एक माह से अपनी बहन के पास चरखी दादरी के गांव नौसवां गांव में रहता था। यहां युवक ने अपनी बहन के घर फंदा लगा लिया। फंदा लगाने से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने कहा कि मैं अपने जीवन से परेशान हो चुका हूं और अपने जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं इसमें किसी का दोष नहीं है।

गली-गली में खुले ‘अवैध ट्रैवल एजेंट्स’ के ऑफिस, युवा हो रहे ठगी का शिकार, कुमारी सैलजा से कहा-विदेश मंत्रालय के पास नहीं अवैध ट्रैवल एजेंटों का ‘आंकड़ा’

कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था

इस संबंध में जानकारी देते हुए हितेश के परिजनों के बयान पर चिड़िया चौकी पुलिस ने इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राहुल ने बताया कि हितेश कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। पिता राजेश उसे घर रखने की कोशिश करते थे, लेकिन, वह अपनी बहन के पास गांव नौसवां पहुंच जाता था। अज्ञात कारण वह परेशान रहने लगा था उसने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदा लगा लिया। Charkhi-dadri Suicide

तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बीच सड़क पर अचानक मार दिया कट, ट्रक से टकराई इको, एक की मौत, तीन घायल