India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Birendra Singh : हरियाणा कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह डूमरखां मंगलवार को हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस भवन में संवाद किया। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर कर रही है। चुनाव प्रक्रिया को कमजोर कर प्रजातंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक देश एक चुनाव से देश का भला नहीं होगा इससे प्रजातंत्र को नुकसान होगा।

Chaudhary Birendra Singh : कांग्रेस में संगठन बहुत जरूरी

लोकतांत्रिक प्रणाली को नुकसान होगा। प्रेसवार्ता के दौरान बीरेंद्र सिंह NDA का नाम ही भूल गए। वह 10 साल में NDA का हिस्सा रहे। कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि आप NDA में थे। इतना ही नहीं जब बीरेंद्र सिंह से कांग्रेस का संगठन बनाने को लेकर सवाल किया तो वह रुक गए और पानी पीने लगे। इसके बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में संगठन बहुत जरूरी है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही संगठन बनाएगी, विधायक दल के नेता और प्रदेशाध्यक्ष का चयन भी जल्द होगा।

बीरेंद्र गुट ने हुड्डा गुट के किसी नेता को आमंत्रित ही नहीं किया

वहीं बीरेंद्र सिंह की बैठक से हुड्‌डा गुट पूरी तरह दूरी बनाए नजर आया। कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, विधायक चंद्रप्रकाश, सांसद जयप्रकाश सहित कई हुड्‌डा गुट के नेता बीरेंद्र सिंह के कार्यक्रम से दूरी बनाए नजर आए। हालांकि बीरेंद्र सिंह को भी यह पता था कि हुड्‌डा ग्रुप यहां नहीं आया। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र गुट ने हुड्डा गुट के किसी नेता को आमंत्रित ही नहीं किया। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन होता जो सरकार बनती। बीरेंद्र सिंह ने 2 मार्च से पहले संगठन बनाने का इशारा दिया।

जल्द संगठन बनने के बाद कांग्रेस फिर से खड़ी होगी

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पास कोई सूचना नहीं मगर कभी भी संगठन ब्लॉक लेवल तक कांग्रेस बना सकती है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा चुनाव में ढाई हजार नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था यह कोई छोटा नंबर नहीं है। मगर इनमें अधिकतर वह लोग थे जो टिकट मिले तो हाथ के साथ वरना कांग्रेस के साथ नहीं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द संगठन बनने के बाद कांग्रेस फिर से खड़ी होगी और आंदोलन करेगी।

अगर मैं ही साथ नहीं दूंगा तो मुझे कौन पूछेगा

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब हरियाणा में किसान आंदोलन हुआ तो मैंने और मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह ने भाजपा में रहते हुए किसानों का साथ दिया। हिसार में जब छोटूराम चौक पर किसानों का प्रदर्शन था तो मुझे जाना था। इसी बीच अमित शाह का फोन आया और मुझसे कहा कि आप धरने पर नहीं जा सकते मगर उनको साफ कह दिया कि मैंने जिंदगी भर किसान की राजनीति की है। अगर मैं ही साथ नहीं दूंगा तो मुझे कौन पूछेगा। इसलिए मैंने अमित शाह को दरकिनार कर दिया और किसान आंदोलन की बैठकों में जगह-जगह पर गया।

Jhajjar Health Department Team ने लिंग जांच गिरोह का किया भंडाफोड़, गिरोह के एक दलाल को किया काबू 

Hyperloop Project: दिल्ली से जयपुर अब बस आधे घंटे में हो सकती है तय, जानिए क्या है हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक की खासियत