India News (इंडिया न्यूज़), Chautala Family: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद चौटाला परिवार सदमे से नहीं निकल पाया था कि अब कुछ समय पहले ही ओपी चौटाला का निधन हो गया। जी हाँ ये वो परिवार है जिसका दबदबा और वर्चस्व पूरे हरियाणा में देखने को मिलता था। वहीँ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद चौटाला परिवार निकाय चुनाव में कहीं खो गया है। 4 महीने बाद भी चौटाला परिवार हार के दर्द से नहीं निकल पाया। एक समय था जब चौटाला परिवार लोकसभा-विधानसभा से लेकर सरपंच चुनाव में भी खड़ा रहता था। लेकिन इस बार निकाय चुनाव में चौटाला परिवार गायब है।

  • एक्टिव नहीं चौटाला परिवार
  • ओपी चौटाला 5 बार रह चुके CM

Bihar Cabinet Ministers: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन- सा मंत्रालय

एक्टिव नहीं चौटाला परिवार

आपकी जानकारी के लिए बता दने कुछ ही दिनों में हरियाणा में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में चौटाला परिवार के नेता निकाय चुनाव में नहीं दिख रहे हैं। अगर बात करें सिरसा की तो सिरसा चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता है लेकिन, अपने गढ़ सिरसा में भी चौटाला परिवार नजर नहीं आ रहा है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि हाल ही में ओपी चौटाला के जाने के बाद इनका परिवार इस दर्द से नहीं निकला है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिरसा नगर परिषद से इनेलो ने ओमप्रकाश कमेटीवाला और जजपा ने प्रवीन कुमार लक्की को चेयरमैन उम्मीदवार घोषित किया है।

मुसलमानों के शहर मे हर तरफ अय्याशी, स्विम सूट में Trump और उनके ताकतवर दोस्त, अमेरिकी कब्जे के बाद ऐसा दिखेगा Gaza

ओपी चौटाला 5 बार रह चुके CM

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ताऊ देवीलाल के बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला भी पांच बार हरियाणा के सीएम रहे। जब ताऊ देवीलाल केंद्रीय राजनीति में चले गए तो उन्होंने अपनी जगह ओपी चौटाला को मुख्यमंत्री बनवाया। ओपी चौटाला का 20 दिसंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया।

Bhojpur Accident: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा: मुंडन से लौट रही ऑटो वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत