India News(इंडिया न्यूज़), Jind Chauth : सदर थाना पुलिस ने गांव खरकरामजी मंदिर के महंत को जान से मारने की धमकी देकर 20 लख रुपये की चौथ मांगने पर एक युवक को नामजद कर उसके खिलाफ चौथ मांगने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। गांव खरकरामजी निरंकार मंदिर के महंत सुखबीर दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होली पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं।
लगभग एक महीना पहले गांव बिघाना निवासी सचिन उर्फ संचित मंदिर में आया था और चौथ की डिमांड की थी। जिस पर उसने चौथ देने से मना कर दिया था। गत 13 मार्च को वह मंदिर में सेवा पर लगा हुआ था। इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने युवक ने खुद को सचिन बताया और कहा कि आपने अब तक मेरा काम नही किया है और मेरे मामा को भी काफी परेशान किया था। इसलिए वह बहुत ज्यादा दुखी है।
सचिन ने धमकी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में उसका काम नही किया गया तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। गत 14 मार्च शाम को फिर से उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई और कहा कि मैं सचिन बिटाना बोल रहा हूं। अगर दो दिन के अंदर 20 लख रुपये नही दिए तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। साथ ही आरोपित ने उसको भद्दी गालियां भी दी। सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महंत सुखबीर दास की शिकायत पर आरोपित सचिन बिटाना के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।