India News (इंडिया न्यूज), Cheating In Board Exams : सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को कुछ बाहरी युवक स्कूल की दीवार कूदकर अंदर जाते-आते नजर आए। इतना ही नहीं स्कूल की दीवार के पास खड़ा एक छात्र मोबाइल में पेपर के सवालों की जानकारी बाहर खड़े युवकों को दे रहा था। इस दौरान दौरान न तो कोई पुलिसकर्मी और न ही स्कूल का टीचर नजर आया। साथ ही स्कूल के मुख्य गेट पर कुछ युवक नकल के लिए सेटिंग करते दिखाई दिए।

हरियाणा में कूड़ा प्रबंधन में बड़ा घोटाला, 32 हजार टन कचरे को मिट्टी में दबाया, SIT जांच के आदेश

Cheating In Board Exams : मकान स्कूल के मात्र 200 मीटर के दायरे में ही था

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कक्षा 12वीं का हिस्ट्री और बायोलॉजी का पेपर था। स्कूल की दीवार के पास कई युवक खड़े थे, जो उस छात्र से लगातार पेपर के सवाल पूछ रहे थे। इसी गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित एक मकान में नकल की पर्चियां भी बनाई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि मकान में युवा और बुजुर्ग दोनों मौजूद थे, और यहां से नकल की पर्चियां स्कूल के पास स्थित छात्रों तक पहुंचाई जा रही थीं। वहीं यह मकान स्कूल के मात्र 200 मीटर के दायरे में ही था। Cheating In Board Exams

बजट सत्र के दूसरे दिन होगा जबरदस्त हंगामा, सरकार को घेरने की फिराक में कांग्रेस, इन 4 मुद्दों पर उठाएगी सवाल?

नकल रोकने के दावों पर सवाल

बता दें कि इस परीक्षा में 1.10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं, और पेपर 12:30 बजे शुरू होकर 3:30 बजे तक चला। अब तक 257 नकलची पकड़े जा चुके हैं, और 50 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। नकल के इस मामले ने एक बार फिर बोर्ड और पुलिस के नकल रोकने के दावों पर सवाल खड़ा किया है। Cheating In Board Exams

यमुनानगर में नाबालिग भाई ही बहन को बनाते रहे हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

ढांड तहसीलदार रेलवे फाटक पर कर रहे थे ऐसा कांड, पुलिस ने देखते ही लगा दी क्लास, लिया बड़ा एक्शन

हरियाणावालों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाटू श्याम के दर्शन करना होगा और भी आसान, रोडवेज ने दी नई सेवाएं