India News (इंडिया न्यूज), Chemical Theft Racket : रिफाइनरी के बाहर ट्रक चालकों से मिलीभगत कर ट्रकों से केमिकल चोरी के खेल का भंडाफोड़ कर एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने आरोपी केंटर चालक को काबू कर केंटर से चोरीशुदा केमिकल से भरे 13 ड्रम बरामद किये। आरोपी की पहचान रिजवान निवासी बापौली के रूप में हुई।
Chemical Theft Racket : चोरी का केमिकल खरीदकर दिल्ली में महंगे दाम में बेचते
एंटी व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान सेक्टर 25 स्थित ट्रक युनियन में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि कई व्यक्ति रिफाइनरी के बाहर अज्ञात ट्रक चालकों से चोरी का केमिकल खरीदकर दिल्ली में महंगे दाम में बेचते है। आज दिल्ली नंबर एक बंद बॉडी कैंटर में चोरीशुदा केमिकल के कुछ ड्रम लोड कर दिल्ली ले जाए जा रहे है। कैंटर में कुछ माल ट्रक यूनियन से भी लोड होना है। Chemical Theft Racket
‘भाजपा के विकास कार्यों पर लगी मोहर’ हथीन नगरपालिका से चेयरमैन बनी रेणुलता ने जताया आभार
कैंटर के गेट को खुलवाकर चेक किया तो केमिकल से भरे प्लास्टिक के 13 ड्रम मिले
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने ट्रक यूनियन के नजदीक नाल पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात जिमखाना की और से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ड्राइवर को दूर से इशारा कर कैंटर को रूकवाया। कैंटर चालक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रिजवान पुत्र नवाब निवासी बापौली के रूप में बताई। पुलिस ने बंद बॉडी कैंटर के गेट को खुलवाकर चेक किया तो केमिकल से भरे प्लास्टिक के 13 ड्रम मिले।
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में किसानों और युवाओं के मुद्दे पर छिड़ी बहस, ये मुद्दे भी आए सामने
पहले भी वह 10 से 12 बार केमिकल के ड्रम दिल्ली पहुंचा चुका
चालक को सामान के बिल दिखाने के लिए कहा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी चालक ने पुलिस को बताया वह कार्गो ट्रांसपोर्ट के संचालक प्रवीण निवासी जीन्द व अनिल निवासी ब्राह्मणवास जींद के कहने पर केमिकल से भरे उक्त ड्रम रिफाइनरी बाईपास रेलवे फाटक के पास से लोढ़ करवाकर लाया था। उक्त माल सुनील राठी का है। माल को उसे दिल्ली ट्रांसपोर्ट पर पहुंचाना था। प्रवीन, अनिल व सुनील अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर केमिकल के फर्जी बिल बनाकर बेचते है। इससे पहले भी वह 10 से 12 बार केमिकल के ड्रम दिल्ली पहुंचा चुका है। उसे भी इसके बदले अच्छे पैसे मिलते है। Chemical Theft Racket
पुलिस गिरोह में शामिल आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि बंद बॉडी कैंटर से बरामद केमिकल से भरे 13 ड्रम को कब्जा पुलिस में लेकर थाना चांदनी बाग में बीएनएस की धारा 305, 317(2),318(4), 338, 336(2),340(2), 61(2) के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को आरोपी रिजवान को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ गिरोह में शामिल आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Chemical Theft Racket
हरियाणा में बढ़ी गरीबी, बीपीएल परिवारों की संख्या हुई 51 लाख के पार!