India News (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना को देखते हुए अब हरियाणा के सभी 22 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी। पहले हरियाणा के महज 11 जिलों में यह सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जानी थी, लेकिन आज ही मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा के सभी जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिले के सभी चार उप मंडलों के उपमंडल अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक की। Mock Drill

Mock Drill : 7:30 से 8:00 तक ब्लैकआउट भी रहेगा

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि दोपहर बाद 4 बजे सभी जगह सायरन बजेगा और उससे घबराने की कोई आवश्यकता बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि देर शाम 7:30 बजे से 8:00 बजे के बीच मुख्य मॉक ड्रिल होगी। इसमें 7:30 से 8:00 तक ब्लैकआउट भी रहेगा। इस दौरान घरों, मोबाइलों, टॉर्च, गाड़ियों इत्यादि की लाइटें बिल्कुल नहीं जलनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति सड़क पर चल रहा है तो अपनी गाड़ी साइड में लगाकर लाइट है। पूरी तरह से बंद कर दें ताकि दुश्मन को रात्रि के समय इंसानों के होने का आभास ना हो। Mock Drill

Mock Drill : अब भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट

कुल मिलाकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। इसे देखते हुए हरियाणा के सभी जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी। प्रदेश से सभी जिला उपायुक्तों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बताया कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के बारे में गांव – गांव तक जागरूकता के लिए सायरन में लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को बताया जाएगा। सभी उपमंडल अधिकारियों को इस बारे में बैठक के दौरान जरूर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। कुल मिलाकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से तैयार है और अपने नागरिकों को भी इस बारे पूरी तरह से तैयार कर रही है। Mock Drill

क्या करना चाहिए क्या नहीं सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी

हरियाणा में आपात स्थितियों के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसी को लेकर यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने विस्तार से बताया कि क्या करना चाहिए क्या नहीं।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला के चारों सब डिवीजन में विभिन्न विभागों की अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। सभी जगह मॉक ड्रिल होगी और रात को 7:50 से 8:00 बजे तक सायरन बजेंगे, ब्लैक आउट की स्थिति रहेगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान का चयन करें, जहां सभी लोग इकट्ठे रह सके। वहीं घर की सभी लाइटें बंद कर दें ,यहां तक की इनवर्टर की लाइट भी बंद कर दें ,घर की रोशनी बाहर न जाने पाए । Mock Drill

गांवों में मुनादी करवाई जाएगी

पानीपत मरीन मॉक ड्रिल टाईमिंग सायं 4 बजे–जिला सचिवालय, समालखा उपमंडल सचिवालय, निगम कार्यालय इसराना तहसील,जिला कारागार और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय। 5 बजे थर्मल, 6 बजे रिफाइनरी, 7 बजे एनएफएल। साइरन बजते ही हिसार शाम 7:50 से लेकर 8 बजे तक 10 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा। वहीं प्रशासन की ओर से एक संयुक्त मॉक की जाएगी।हिसार के जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय पर मॉक ड्रिल की जाएगी। वहीं गांवों में मुनादी करवाई जाएगी। Mock Drill

ऑपरेशन अभ्यास का नाम दिया

अंबाला प्रशासन आज स्थिती को देखते हुए मॉक ड्रिल करने जा रहा है। जिसको ऑपरेशन अभ्यास का नाम दिया गया है। आज दोपर 4 बजे से अलग अलग जगहों पर सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल की जाएगी और इमरजेंसी में सेवा देने वाले विभाग सतर्कता दर्शाएंगे।इसके बाद प्रशासन द्वारा रात को 7 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक ब्लैक आउट किया जाएगा। डीसी अंबाला ने बताया सभी विभागों को जानकारी दे दी गयी है। स्कूलों में भी इमरजेंसी में कैसे सतर्क रहना है उसकी जानकारी दी जाएगी। डीसी अंबाला अजय तोमर ने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें ब्लैक आउट के समय सभी तरह से लाइट्स बंद रखें।

पूरी दुनिया ने देखा पाकिस्तानी हुकूमत का आतंक प्रेम, आतंकी के जनाजे में शमिल हुए ISI और पुलिस के अधिकारी, देखें Video