India News (इंडिया न्यूज), Civil Defence Training Camp : भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर बने तनाव के बीच अंबाला में युवाओं को वॉलिंटियर्स के रूप में जोड़ने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। जहां भारी संख्या में युवा पहुंचे और कहा देश को जरूरत पड़ेगी तो दुश्मन को घर में घुसकर मारेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सैंकड़ों की संख्या में देश भक्ति का जोश लेकर पहुंचे युवाओं ने एक-दूसरे से आगे आकर आवेदन किया। Civil Defence Training Camp

Civil Defence Training Camp : मौका मिले तो दुश्मन को भीतर घुसकर मारेंगे

बता दें कि अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज व सिटी की नई अनाज मंडी में लगे दोनों कैंप भारत माता की जय व जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठे। युवा बोले कि मौका मिले तो दुश्मन को भीतर घुसकर मारेंगे। हालांकि प्रशासन की तरफ से युद्ध के हालात खत्म होने की बात कही। लेकिन फिर भी युवाओं को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई कि आखिर कैसे बम फटने या फिर बिल्डिंग गिरने पर खुद के बचाव के साथ-साथ लोगों की मदद करनी है।

Civil Defence Training Camp : वॉलिंटियर्स की रजिस्ट्रेशन QR कोड से करवाई गई

युवाओं के जोश को देखते हुए सभी के रजिस्ट्रेशन किए गए और कहा गया कि जब भी जरूरत होगी तो वह उन्हें प्राथमिकता पर रखकर बुलाया जाएगा। इस ट्रेनिंग कैंप में एसडीएम, डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वॉलिंटियर्स की रजिस्ट्रेशन QR कोड से करवाई गई। एसडीएम अंबाला कैंट ने बताया युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है उन्हें फर्स्ट एड ट्रेनिंग के साथ SDRF की जानकारी दी गयी है। जरूरत पड़ी तो ग्रामीण इलाकों में भी ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

‘संसद का विशेष सत्र तुरंत…’, सीजफायर पर भड़की कांग्रेस, राहुल-खरगे ने PM को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग