Clash Between Hindu Muslim Community

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Clash Between Hindu Muslim Community जिला यमुनानगर थाना जठलाना क्षेत्र के गांव नागल में बीती दिवाली को हुए हिंदू मुस्लिम झगड़ा ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। और दोनों समुदाय के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें दोनों पक्षों को भारी चोटें लग गई । जिसके बाद सदर थाना यमुनानगर प्रभारी बलराज सिंह, जठलाना थाना प्रभारी पूर्ण सिंह, डीएसपी रादौर रजत गुलिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को खत्म करवाया। उसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे एक और जहां हिंदू पक्ष के लोग जागरण को बंद करवाने की बात कह रहे हैं तो दूसरी और मुस्लिम समुदाय के लोग हो रही शादी के माहौल को खराब करने की बात कह रहे हैं।

मुस्लिम समाज के लड़के बनाने लगे वीडियो

गांव नागल हिंदू समाज की कमलेश रानी ने बताया कि उनके घर में रात को कृष्ण कन्हैया का जागरण चल रहा था जिसको बंद करवाने के लिए मुस्लिम समुदाय के दो लड़के आए और कहां की 11:00 बजे के बाद आप कोई भी ज्यादा ध्वनि का शोर नहीं कर सकते उसके बाद हमने माइक और लगे लोड स्पीकरों को बंद कर दिया। सुबह 4 बजे जब आरती करने लगे तो मुस्लिम समाज के लड़के पूजा कर रही महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। मना करने पर भारी संख्या में काफी लड़के हथियार लेकर आए और हमला कर दिया। जिसके बीच बचाव में आए आदमियों को काफी गहरी चोट आई।

हिंदू समाज के लोगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़

Clash Between Hindu Muslim Community

दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय की महिला का कहना है कि सिर्फ एक घर के साथ कहासुनी हुई थी जो रात में ही खत्म हो गई थी लेकिन हिंदू समाज के लोगों ने सुबह सभी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लड़ाई झगड़ा किया। थाना जठलाना प्रभारी पूर्ण सिंह से बात करने पर बताया कि दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ है जिस में घायल हुए व्यक्तियों को यमुनानगर ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : Khajuraho Dance Festival 2022 खजुराहो नृत्य विश्व के सांस्कृतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ेगा: राज्यपाल पटेल 

Connect With Us : Twitter Facebook