India News (इंडिया न्यूज), Samalkha Nagar Palika : पानीपत जिले की समालखा नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव के दौरान नामांकन फॉर्म में क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाकर चुनाव लड़ने के आरोपों की शिकायत की जांच शुरु होने से पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल की चिंता बढ़ गई है। करीब 3 साल बाद फाइल खोल दी गई है वही मामले को लेकर समालखा एसडीएम अमित कुमार ने नोटिस भेजकर पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल, शिकायतकर्ता पीपी कपूर व पालिका सचिव प्रदीप खर्ब को सोमवार 9 जून दोपहर बाद जांच में तलब किया है। Samalkha Nagar Palika
Samalkha Nagar Palika : संरक्षण के कारण कुर्सी बची रही, ज्यादा दिन बच नहीं पायेगी
यह जांच आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर द्वारा तीन वर्ष पहले दी गई शिकायत पर डीसी वीरेंद्र दहिया के आदेश पर शुरु की गई है। इस बारे जानकारी देते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट कॉमरेड पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस सरकार के संरक्षण के कारण समालखा नगर पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल की कुर्सी बची रही, लेकिन कुर्सी ज्यादा दिन बच नहीं पायेगी। Samalkha Nagar Palika
अब सरकार ने तीन साल बाद मामले की जांच शुरु की
कपूर ने बताया कि तीन वर्ष पहले पालिका चेयरमैन चुनाव के वक्त उन्होंने सरकार के तमाम अधिकारियों को सबूतों सहित शिकायत देकर अशोक कुच्छल का नामांकन फॉर्म रद्द करने व उसे कुर्सी से हटाने की मांग की गई थी, लेकिन तीन साल तक सरकार की कृपा से कुच्छल की कुर्सी बची रही, लेकिन अब लगता है कि सरकार भी इससे तंग हो गई है और चैयरमैन को कुर्सी से हटाने का मन बना चुकी है। इसीलिए अब सरकार ने तीन साल बाद मामले की जांच शुरु की है।
Samalkha Nagar Palika : नामांकन फॉर्म में अपना क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपा कर चुनाव लड़ा
कपूर ने शिकायत में आरोप लगाया था किअशोक कुच्छल ने नामांकन फॉर्म में अपना क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपा कर चुनाव लड़ा। आरोप लगाया कि अशोक कुच्छल चुनाव से पहले एक मामले में बीस लाख रुपये रंगे हाथों लेते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। करीब सवा साल तक संगीन जुर्मो में जेल में रहने के बाद जमानत पर जेल से बाहर निकला, आज भी इसका केस कोर्ट में चल रहा है, लेकिन यह क्रिमिनल रिकॉर्ड नामांकन फॉर्म में छिपाकर जुर्म किया।
संगीन जुर्मो का आरोपी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के अयोग्य
कपूर ने बताया कि कानून के अनुसार इतने संगीन जुर्मो का आरोपी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के अयोग्य है। इसलिए उन्होंने कुच्छल का नामांकन फर्म व चुनाव रद्द करने की शिकायत की थी। वहीं इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। Samalkha Nagar Palika