India News (इंडिया न्यूज), CM Flying Caught 16 Bangladeshi From Panipat : मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व गुप्तचर विभाग की टीम ने लोकल पुलिस के सहयोग से बलाना गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मार अवैध रूप से रह रहे 16 बंग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। सीएम फ्लाईंग से निरीक्षक अनीश मलिक व गुप्तचर विभाग से उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार देशवाल ने बताया कि विभाग को एरिया में बंग्लादेशी होने की सूचना मिलने पर टीम ने बलाना में शिव फ़िब्रेटेक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटिड में मंगलवार को छापा मारा। CM Flying Caught 16 Bangladeshi From Panipat

CM Flying Caught 16 Bangladeshi From Panipat : 16 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

छापे के दौरान 16 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए बांग्लादेशियों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल है। पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग करीब एक माह से रह रहे थे। टीम में सीएम फ्लाईंग करनाल से निरीक्षक अनीश मलिक, एएसआई रमेश कुमार, गुप्तचर विभाग से उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार देशवाल व पुलिस विभाग से एसआई धर्मवीर सिंह, बलवान सिंह व एएसआई जोगेंद्र सिंह शामिल रहे। पुलिस इस प्रकरण में कार्यवाही कर रही है। CM Flying Caught 16 Bangladeshi From Panipat

अभय सिंह चौटाला के बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल, चौटाला बोले -‘मुझे एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी दो’…फिर देखो..जानें आगे क्या बोले अभय