India News (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid : हरियाणा के जींद जिले में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने औचक निरीक्षण के लिए कार्यालय में दस्तक दी।
बता दें कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में सरकार के द्वारा 74 योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जो परिवार BPL है या इनकम 1.80 से कम है उन्ही लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मिलने वाली योजनाओं का ब्यौरा लिया। CM Flying Raid
CM Flying Raid : आमजन के द्वारा विभाग के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी
समाचार लिखे जाने तक DSP पवन कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण जारी है। टीम कार्यालय में सभी कागजों की जांच कर रही और कमियों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि आमजन के द्वारा विभाग के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर CM फ़्लाइंग की टीम अचानक रेड की योजना बनाई। जो खामियां मिलेगी उनके आधार पर रिपोर्ट तलब करके उच्च कार्यालय भेजी जाएगी और उन्हीं के आधार पर सख्त कारवाई होगी। CM Flying Raid
मां ने ही उजाड़ा बेटी का घर, शादी से 9 दिन पहले दामाद के साथ किया ऐसा कांड, जान हिल गया हर कोई!
CM Flying Raid : तमाम रिकॉर्ड को खंगाला गया
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति विभाग कार्यालय के खिलाफ कैसे मिल रही थी के आधार पर आज कार्रवाई की गई है सुबह 10:00 बजे अंशु जाती कार्यालय में पोषण किया गया और तमाम रिकॉर्ड को खंगाला गया है और जो भी खामियां मिली है। उन्हीं के आधार पर उच्च अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी और खामियों के आधार पर साक्षात कार्रवाई की जाएगी विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। CM Flying Raid
भक्ति कोई खेल नहीं! केदारनाथ और बद्रीनाथ में वीडियो और रील्स पर लगा बैन, पड़के जाने पर मिलेगी कड़ी सजा