India News (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid On Dental Clinic : जुलाना में अवैध रूप से चले डेंटल क्लीनिक चला रहे संचालक के खिलाफ पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग तथा मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जुलाना के मालवी रोड के निकट निर्वाचन दंत चिकित्सालय पर दस्तक दी। सफीदों के दंत सर्जन डा. विकास ने जब यहां जांच की तो दंत क्लीनिक संचालक सत्यवान डिग्री तथा डिप्लोमा दिखाने में असफल रहा। जांच में सामने आया कि वह दसवीं पास है।
CM Flying Raid On Dental Clinic : एक जनवरी 2020 से दो जून 2025 तक की एंट्री मिली
जब क्लीनिक के ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई तो जिसमें एक जनवरी 2020 से दो जून 2025 तक की एंट्री मिली। क्लीनिक में एक डेंटल चेयर, अल्ट्रासोनिक स्केलर, एक माइक्रो मीटर समेत इलाज में प्रयोग होने वाले उपकरण के अलावा नशीली दवा भी पाई गई। जुलाना थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डेंटल सर्जन विकास की शिकायत पर डेंटल क्लीनिक संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, एनडीपीएस समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डेंटल सर्जन विकास ने बताया कि अवैध डेंटल क्लीनिक संचालक के खिलाफ जुलाना थाना में केस दर्ज करवाया गया है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डेंटल सर्जन की शिकायत पर सत्यवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।CM Flying Raid On Dental Clinic