India News (इंडिया न्यूज), CM Flying Raided Grain Markets : प्रदेश की कई मंडियों से किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिसके चलते सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करने शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र की मंडियों में छापेमारी की जहां कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। CM Flying Raided Grain Markets
CM Flying Raided Grain Markets : छापेमारी कर 1086 क्विंटल अवैध रूप से रखी गई सरसों पकड़ी
महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगल हरनाथ में गुप्तचर विभाग की सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, जीएसटी और मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने एक गोदाम में छापेमारी कर 1086 क्विंटल अवैध रूप से रखी गई सरसों पकड़ी। यह सरसों राजस्थान और यहाँ के लोकल किसानों से खरीद कर स्टॉक की गई थी। टीम ने गोदाम मालिक पर लगभग 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। गुप्तचर विभाग ने मुख्य मंत्री उड़न दस्ते को खुफिया रिपोर्ट दी थी कि गांव नांगल हरनाथ में एक गोदाम के अंदर अवैध सरसों रखी गई है, जो मंडियों में बेची जाएगी।
CM Flying Raided Grain Markets : 93713 रुपए का जुर्माना
इस पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, जीएसटी नारनौल और मार्केट कमेटी कनीना की एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम का नेतृत्व मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी के निरीक्षक राजेश कुमार ने किया और ड्युटी मैजीस्ट्रेट प्रेम सिंह SDO पब्लिक हेल्थ महेन्द्रगढ़ नियुक्त किया गया। टीम ने गांव नांगल हरनाथ में स्थित फर्म SS ट्रेडर्स के गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फर्म संचालक नरेन्द्र गोदाम पर ही मौजूद था। गोदाम का निरीक्षण किया तो करीब 1050 क्विंटल सरसों रखी मिली। इस दौरान टीम में उनसे दस्तावेज मांगे तो संचालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। टीम ने संचालक पर कल 93713 रुपए का जुर्माना लगा दिया। CM Flying Raided Grain Markets
सीएम फ्लाइंग ने रेड की तो गड़बड़झाला मिला
वहीं कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में तोल में गड़बड़ की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की तो एक दुकान पर गड़बड़झाला मिला यानि गेहू के कट्टो में तोल से ज्यादा मिला गेहू तो दुकान मालिक पर कार्यवाही की गई है। दरअसल किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। CM Flying Raided Grain Markets
50 किलो गेहूं के कट्टे में 50 से ज्यादा गेहूं की तुलाई करके किसानों को लूटा जा रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंडी में रेड की व जांच में 2 कट्टे में 50 की जगह 56 किलो और कुछ में 62 किलो वजन पाया गया वहीं मार्केट सचिव हरजीत सिंह का कहना है कि फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही मंडी और जगह पर भी चेकिंग करेंगे व सुनिश्चित करेंगे कि किसानों के साथ कुछ नाजायज ना हो।