India News (इंडिया न्यूज), Raid on Polythene Factory : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग द्वारा पालम विहार के सराय अलावर्दी गांव में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री पर छापेमारी की। दरअसल सीएम फ्लाइंग टीम को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की सराय अलावर्दी इलाके में प्लास्टिक पॉलिथीन बनाने की अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी भी काम करते हैं और रोजाना यहां से तकरीबन 500 किलो पॉलिथीन बनाकर बाजार में दुकानों तक पहुंचाई जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारी पूरी, 170 एकड़ भूमि पर होगा कार्यक्रम और पार्किंग, इतने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की होगी तैनाती

  • सीएम फ्लाइंग पॉल्यूशन डिपार्टमेंट और नगर निगम टीम की संयुक्त छापेमारी
  • मौके से 4164 किलो पॉलिथीन बरामद
  • फैक्ट्री संचालक का काटा गया चार लाख रुपए का चालान

Raid on Polythene Factory : 4 लाख रुपए का चालान भी काटा

इसी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग, पॉल्यूशन डिपार्टमेंट और नगर निगम टीम की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए पहुंची। टीम ने मौके से 4164 किलो पॉलीथिन बरामद की गई और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट द्वारा फैक्ट्री संचालक का 4 लाख रुपए का चालान भी काटा गया।

पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की मानें तो सीएम फ्लाइंग की जानकारी के बाद यहां रेड की गई। पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की मानें तो इस तरह की फैक्ट्री की वजह से ना केवल बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार चलता है बल्कि हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है। Raid on Polythene Factory

14 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी करेंगे ‘हरियाणा के इस मेडिकल कॉलेज’ का उद्घाटन, संबंधित अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा