India News(इंडिया न्यूज़), CM Nayab Saini: हरियाणा में अब शामलात देह की जमीन पर विवाद छिड़ने वाला है। दरअसल अब इस जमीन पर नायब सरकार एक्टिव होती हुई नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस जमीन का मुद्दा बचट सत्र के दौरान उठा है। दरअसल, हरियाणा में जितनी भी शामलात देह की जमीन जो वफ्फ बोर्ड को दी गई उसकी भाजपा सरकार अब जांच कराएगी। इस बात का एलान खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है।
- जानिए क्या बोले CM सैनी
- जांच के लिए बनेगी टीम
धार में भीषण सड़क हादसा,गैस टैंकर की टक्कर से 7 लोगों की मौत, 3 घायल
जानिए क्या बोले CM सैनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है। दरअसल, हरियाणा बजट सत्र के दौरान बुधवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में इस मुद्दे को लेकर कहा कि पीर बोधी की जमीन देह शामलात की जमीन थी। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि 1990 में देह शामलात की जमीन को वफ्फ बोर्ड के नाम कर दिया गया था। इस दौरान CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि शामलात देह की जमीन कैसे ट्रांसफर हुई, यह एक जांच का विषय है और अब इस पर जाँच भी करवाई जाएगी।
जांच के लिए बनेगी टीम
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार शामलात भूमि के नए कानून में भी तालाब, जोहड़ और जलाशय के सरंक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। वहीँ CM सैनी ने इस बात की घोषणा की है कि मंडलायुक्त रोहतक, मंडलायुक्त करनाल और उपायुक्त रोहतक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी पीर बोधी की जमीन वक्फ बोर्ड को कैसे ट्रांसफर हुई और कैसे इस पर कब्जे हुए इसकी पूरी जांच करेगी।
संभल के बाद अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, होली की वजह से पुलिस कोने-कोने पर तैनात