- पूंडरी, सीवन व कलायत में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे जनसभाएं
- कैथल SP राजेश कालिया ने किया रैली स्थल का दौरा…सुरक्षा इंतज़ामों को जांचा
India News (इंडिया न्यूज़) CM Saini’s Kaithal Rally : हरियाणा के मुख्यमंत्री इन दिनों निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ म्हणत कर रहे है, सीएम सैनी एक दिन में कई-कई रैलियों को सम्बोधित करते नजर आ रहा है। 27 फरवरी, वीरवार को सीएम सैनी कैथल जिले की तीनों नगर पालिकाओं के भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभाएं करने कलायत, सीवन व पूंडरी पहुंचेंगे। इसी को लेकर में कैथल SP राजेश कालिया ने तीनों जगह जन सभा स्थलों का दौरा किया व सुरक्षा इंतजामों को जाँचा।
Cyber Crime: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
CM Saini’s Kaithal Rally : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल तीनों जगह जनसभाएं करेंगे
जैसा कि सीवन नगर पालिका में भाजपा की चेयरपर्सन उम्मीदवार शैली मुंजाल के लिए, पूंडरी में ममता सैनी व कलायत मेनपाल राणा के लिए मुख्यमंत्री चुनावी जनसभाएं करेंग। कैथल SP राजेश कालिया ने बताया कि कैथल ज़िले में तीन जगह नगरपालिका चुनाव हो रहे हैं और जैसा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल तीनों जगह जनसभाएं करेंगे, जिसको देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का जायज़ा लिया गया है।
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने भी रैली स्थल का दौरा किया
भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने भी रैली स्थल का दौरा किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कल सुबह 9 बजे के आस पास यहाँ पहुँच जाएंगे और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करेंगे। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री के आने से निश्चित तौर पर उम्मीदवारों को बल मिलेगा और कैथल की तीनों नगर पालिकाओं की सीट भाजपा की झोली में आएगी।