India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini Paid Tribute To Dr Mukherjee : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार, बलिदान और राष्ट्रभक्ति आज भी हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। CM Nayab Saini Paid Tribute To Dr Mukherjee

CM Nayab Saini Paid Tribute To Dr Mukherjee : प्रधानमंत्री ने डॉ. मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलकर धारा 370 को किया समाप्त

उन्होंने ‘एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे’ का संकल्प लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उनके अथक प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में लागू ‘परमिट प्रथा’ समाप्त हुई और देश की एकता को मजबूती मिली।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर अखंड भारत के संकल्प को साकार किया है। CM Nayab Saini Paid Tribute To Dr Mukherjee

धूप, बारिश या सर्दी– ट्रैफिक सिपाही नरेंद्र की ड्यूटी कभी नहीं थमती, सेवानिवृत्ति के करीब, लेकिन जोश में आज भी जवान