India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini Palwal Rally : पलवल की अनाज मंडी में 6 जून को होने वाली हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली को लेकर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रैली स्थल पर पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा। गौरव गौतम ने रैली के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। CM Nayab Saini Palwal Rally

CM Nayab Saini Palwal Rally : व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जायजा लिया

पलवल में हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शुक्रवार 6 जून को पलवल स्थित अनाज मंडी में आयोजित होने वाली धन्यवाद रैली के सफल आयोजन को लेकर आयोजन स्थल अनाज मंडी में पहुंचकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल अनाज मंडी पलवल का दौरा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। CM Nayab Saini Palwal Rally

प्रशासनिक अधिकारियों को रैली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए

उन्होंने रैली स्थल पर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को रैली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने रैली स्थल पर गर्मी के मद्देनजर पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था, ठंडक के लिए विशेष इंतजाम करने, हैलीपेड और रैली स्थल पर फायर ब्रिगेड, एंजुलैंस की उपलब्धता, सडक़ों पर यातायात की बेहतर व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री 6 जून को पलवल स्थित अनाज मंडी में धन्यवाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। CM Nayab Saini Palwal Rally

जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री की रैली मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाएं और प्रबंध निर्धारित समय से पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड स्थल और जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों और पहलुओं पर अधिकारियों से बारीकी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के हेलीपैड स्थल से लेकर जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक इंतजाम और प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। CM Nayab Saini Palwal Rally

‘तीन साल बाद कब्र से निकाला बच्चे का शव’…अपहरणकर्ता हत्यारों का पता लगाने में नाकामयाब रही पुलिस, क्या सीबीआई कर पाएगी रिजवान की हत्या का खुलासा?