India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : पलवल जिले के गांव मोहम्मदपुर गुलाबद में हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी शहीद दिनेश कुमार शर्मा के घर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और शहीद के पिता, पत्नी और माता से मिले।

CM Nayab Saini : मोहम्मदपुर गुलाबद का नाम शहीद दिनेशपुर रखा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार शर्मा के गांव मोहम्मदपुर गुलाबद का नाम शहीद दिनेशपुर रखा जाएगा और गांव में डेढ़ एकड़ में पार्क बनाया जाएगा और उस पार्क का नाम शहीद सिंदूर दिनेश कुमार रखा जाएगा और सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपए शहीद परिवार को दिए जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पाकिस्तान ने पहलगांव में निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई और उनकी हत्या की जिसका जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादी ठिकानों को टारगेट करके उनकी जमीन को ध्वस्त जीता गया।

दीपेंद्र हुड्डा ने सामूहिक यात्रा निकालने की बात सही कही और उनकी भाजपा पार्टी इसके लिए तैयार

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह हमारी देश की बेटी हैं और उन्होंने इस ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करके आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया । उन्होंने कहा कि जो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उनको लेकर जो सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सामूहिक यात्रा निकालने की बात कही है वह सही कही है और उनकी भाजपा पार्टी इसके लिए तैयार है। CM Nayab Saini

यमुनानगर में 6 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के दोषी को ‘फांसी’ की सजा, इस मामले में 18 लोगों ने दी गवाही