India News (इंडिया न्यूज़), CM Nayab Saini: हरियाणा में निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी दल प्रचार प्रसार में जुट गए हैं वहीँ हरियाणा में नायब सरकार भी प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस भी जारी है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा में निकाय चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी रोड शो में लगे हुए हैं। इसी बीच बवानीखेड़ा में बीजेपी की जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम सैनी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी चेयरमैन प्रत्याशी सुंदर अत्री के समर्थन में वोट की अपील की।

  • 2 मार्च को बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार
  • कांग्रेस पर साधा निशाना

हांसी के सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला, दो नकाबपोश युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से हुए फरार

2 मार्च को बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

इस दौरान CM नायब सिंह सैनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2 मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनी है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में नॉनस्टॉप तीसरी बार सरकार बनी। वहीँ नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि कोई भी विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे। सीएम सैनी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार गति से काम करेगी।

Haryana Municipal Elections : लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अभी तक ऐसा नहीं पर नगर निकाय चुनाव में ऐसा होने जा रहा, जानें क्या

कांग्रेस पर साधा निशाना

बवानीखेड़ा में बीजेपी की जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुई हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुकान पर जनता ने ताला जड़ दिया। जनता को राहत देने का काम हमारी सरकार ने किया है। इसके अलावा cm नायब सिंह सैनी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील भी की।

‘मुसलमान इनके खिलाफ..’ कैटरीना कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर मौलवी का आया बड़ा बयान, बात सुन माथा पीट रहे इस्लाम के ठेकेदार