India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को यमुनानगर पहुंचे और प्रधानमंत्री के रैली स्थल का दौरा कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस मौके पर सीएम नायब सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर समेत भाजपा के नेता भी मौजूद रहे। बैठक में 14 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चल चर्चा की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैली स्थल 50 एकड़ में बनाया जा रहा है या रैली बहुत ही विशाल और ऐतिहासिक होगी।  CM Nayab Saini

कैंसर से पीड़ित था 102 साल का ये बुजुर्ग आदमी, ऐसा बनाया डाइट प्लान कि बीमारी से ही छुड़ाकर लिया दम, आज रखता है बेमिसाल फिटनेस

CM Nayab Saini : 2029 के शुरू में बनकर पूरा हो जाएगा थर्मल यूनिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यमुनानगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यमुनानगर में लगने वाले 800 मेगावाट पॉवर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर में स्थापित होने वाले 800 मेगावाट के थर्मल यूनिट निर्माण पर 7272 करोड रुपए की लागत आएगी जो 2029 के शुरू में बनकर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पीएम मोदी का जोरदार स्वागत करेगी। इस अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रैली संयोजक कंवरपाल सहित अन्य भाजपा नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे। CM Nayab Saini

मंगल कमल से पंचकमल में शिफ्ट हुआ भाजपा मुख्यालय, अब पंचकूला के पंचकमल से चलेगी भाजपा की राजनीति, हवन-पूजन के साथ कार्यालय का शुभारंभ

CM Nayab Saini  : विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है, वह कुछ ना कुछ झूठ सच बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई ,दिल्ली में भी जीरो पर आउट हो गई। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है, जिससे विकास को गति मिली है। इस गति को और गति मिलेगी प्रधानमंत्री के दौरे से ।वहीं उन्होंने बिजली के रेट बढ़ाने को लेकर कहा कि लाइन लॉस काम करेंगे और बिजली उत्पादन बढ़ाएंगे। CM Nayab Saini

अचानक कहां लापता हो गया शी जिनपिंग के सबसे करीबी शख्स,चाइना के राष्ट्रपति का सबसे उठा भरोसा, मचा हंगामा