India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने को लेकर बुधवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज आयुष विभाग के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में होगा, जिसमें एक लाख लोगों के भाग लेंगे। इसके साथ ही सभी 21 जिलों और 121 ब्लॉकों में भी योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य सरकार का संकल्प है कि योग को जन-जन तक पहुँचाया जाए और हरियाणा को योगमय राज्य बनाया जाए। CM Nayab Singh
- शिवाजी स्टेडियम में मनाया जाएगा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम
CM Nayab Singh : 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ योग मैराथन, योग जागरण यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आज से 21 जून तक चलेंगे, इससे आमजन के साथ सभी विभाग कार्य करेंगे। स्वच्छता कार्यक्रम को भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से योग युक्त – नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
वीडियो कांफ्रेंस के बाद आयुष विभाग हरियाणा व हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे अंतर्राष्टïरीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस को लेकर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, पुलिस कर्मी, पंतजलि संस्थान, खेल विभाग, आंगनवाडी वर्कर शिरकत करेंगे। CM Nayab Singh
CM Nayab Singh : जिला स्तरीय योग कार्यक्रम से पहले 19 जून को मैराथन भी होगी
उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय योग कार्यक्रम से पहले 19 जून को मैराथन भी होगी। आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्तर पर रिहर्सल भी आयोजित करवाई जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर पानीपत के एसडीएम मनदीप कुमार को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में इसराना के एसडीएम नवदीप नैन, निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, नगराधीश टीनू पोसवाल सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। CM Nayab Singh