India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini Alerted Administrative Officials :पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालातों को लेकर आज पंचकूला के सेक्टर एक जिला सचिवालय में चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त पंचकूला  व अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री हरियाणा के साथ मुख्य सचिव हरियाणा भी बैठक में मौजूद रहे और इस बैठक में पंचकूला सहित हरियाणा के अन्य जिलों के उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

CM Nayab Singh Saini Alerted Administrative Officials : भ्रामक समाचारों पर पैनी नजर रखने की बात कही

इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और साथ ही सोशल मीडिया में भ्रामक समाचारों पर पैनी नजर रखने की बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए और हर समय तैयार रहने की बात कही।

अब पंचकूला जिले में 7:00 बजे ब्लैकआउट करने की कोई आवश्यकता नहीं

मुख्यमंत्री हरियाणा के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक के बाद उपायुक्त पंचकूला मोनिका गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच बने हालातों को लेकर एक अहम बैठक की गई है और इसमें मुख्यमंत्री हरियाणा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चंडीगढ़ से जुड़े थे उन्होंने बताया कि अब पंचकूला जिले में 7:00 बजे ब्लैकआउट करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

पैनिक होकर ज्यादा राशन इकट्ठा करने का प्रयास न करें

उन्होंने कहा कि जैसे ही सायरन बजेगा उसे दौरान लोगों को सावधानी बरतते हुए लाइट ऑफ करनी है और सुरक्षित स्थान पर जाना है उन्होंने कहा कि इसके अलावा पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है और किसी प्रकार से भी दुकान बंद नहीं की जा रही और ऐसे में किसी भी मार्केट या दुकान को बंद करने के आदेश नहीं है और ऐसे में लोग पैनिक होकर ज्यादा राशन इकट्ठा करने का प्रयास न करें। CM Nayab Singh Saini Alerted Administrative Officials

आपातकाल स्थिति में सायरन बजाने पर घर की लाइट बंद रखें

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार पर भी नजर रखी जाए और अगर ऐसा कोई करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी उपयुक्त पंचकूला ने कहा आपातकाल स्थिति में सायरन बजाने पर घर की लाइट बंद रखें और अगर गाड़ी में है तो गाड़ी की लाइट बंद कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा दी गई सूचना ही सही सूचना मानी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में और अन्य स्थानों पर सायरन लगाए गए हैं और सायरन बजाने पर सभी लोग सुरक्षित जगह और अपने घर के अंदर जाएं उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय भी किनारे पर वहां खड़ा कर सुरक्षित जगह देखकर छुप सकते हैं।

CM Nayab Singh Saini Alerted Administrative Officials : अभी ऐसा कोई आर्डर नहीं है की मार्केट और दुकान बंद रहेगी

कल किसी प्रकार का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया था जिसके चलते सायरन की आवाज नहीं सुनाई दी गई होगी और जैसे ही अलर्ट जारी होगा सायरन बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर लोग पैनिक होकर सामान खरीदना शुरू कर चुके हैं।

ऐसा कुछ नहीं है सभी दुकानें और मार्केट खुली है और आज भी सभी दुकानें नॉर्मल टाइम पर बंद होगी और अभी ऐसा कोई आर्डर नहीं है की मार्केट और दुकान बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि आधिकारिक सूचना और ऑफिशल न्यूज चैनल से ही सूचना दी जाएगी और अन्य सूचनाओं पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बदलती है तो उस पर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।

संदिग्ध लोगों के लिए पुलिस चेकिंग लगातार कर रही

डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने कहा कि भड़काऊ बयान और फेक न्यूज़ आती है और इस पर पंचकूला पुलिस ने कई अकाउंट ब्लॉक करने के लिए बोला है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आम नागरिक भी ऐसी चीजों को चेक करें जो वेबसाइट में आती है उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गलत सूचना और भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों पर एक्शन लेंगे और ब्लॉक किया जाएगा।

उन्होंने कहा पंचकूला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है और नाके भी लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और संदिग्ध लोगों के लिए पुलिस चेकिंग लगातार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से निकलने से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है। CM Nayab Singh Saini Alerted Administrative Officials

बार- बार खतरे के ‘सायरन न बजाएं’ टीवी चैनल, असली सायरन बज गया तो….मंत्री विज ने टीवी चैनल्स को दी नसीहत, S-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर की तारीफ