-
हरियाणा सरकार वक्फ बोर्ड को दी गई शामलात जमीन वापस लेने के लिए करेगी जांच
India News (इंडिया न्यूज़), Nayab Singh Saini Waqf Board : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि शामलात देह की जमीन को वक्फ बोर्ड से वापस लेने का काम नॉन-स्टॉप सरकार करेगी। उन्होंने आज पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि बहुत सी जमीनें वक्फ को दी गई हैं, जिनकी पूरी जांच की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
Nayab Singh Saini Waqf Board : सीएम सैनी ने विधानसभा में भी की थी घोषणा
इससे पहले बुधवार को विधानसभा में भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि हरियाणा में किसी भी गांव की शामलात भूमि अगर वक्फ बोर्ड के नाम की गई है तो उसकी पूरी जांच होगी। उन्होंने बताया कि रोहतक-गोहाना मार्ग पर पीर बोधी की जमीन मामले में जांच के लिए मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
1990 में वक्फ बोर्ड को दी गई थी जमीन
रिपोर्ट्स के अनुसार 1990 में यह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम कर दी गई थी। सीएम सैनी ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि यह ट्रांसफर कैसे हुई। उन्होंने कहा कि सरकार तालाब, जोहड़ और जलाशयों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम-खून हुआ घर
कांग्रेस के सवालों पर सरकार ने शुरू की जांच
सीएम सैनी ने बताया कि कांग्रेस ने सवाल उठाए थे कि रोहतक में तालाब था, जिसे वक्फ बोर्ड की जमीन बताया गया। जांच के बाद पता चला कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं थी, बल्कि 1990 में इसे वक्फ को दे दिया गया था। हरियाणा सरकार जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है और सभी विवादित शामलात जमीनों की जांच तेज हो सकती है।