-
कार्यक्रम में नायब सैनी ने मंत्री श्रुति चौधरी और आरती राव के साथ सेल्फी भी ली
India News (इंडिया न्यूज़), International Women’s Day State Level Program : हरियाणा के पंचकूला स्थित रेड बिशप होटल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 50 महिलाओं को सम्मानित किया।
इस दौरान करनाल की समाजसेवी शांता रंगा को भी सुषमा स्वराज पुरस्कार से नवाजा गया, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपए का नकद इनाम भी प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी ने मंत्री श्रुति चौधरी और आरती राव के साथ सेल्फी भी ली।
International Women’s Day State Level Program : खेल और समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मान
कार्यक्रम में पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को खेल क्षेत्र में सम्मानित किया जाना था, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। वहीं झज्जर की मनु भाकर, भिवानी की सोनिका, फरीदाबाद की रिदम सांगवान, हिसार की अंतिम पंघाल एवं रोहतक की रितिका हुड्डा समेत 16 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बेहतर लिंगानुपात के लिए अंबाला और करनाल के डीसी सम्मानित
हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करनाल और अंबाला में लिंगानुपात में सुधार हुआ। करनाल में यह 908 से बढ़कर 926 और अंबाला में 921 से बढ़कर 936 हो गया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के डीसी को सम्मानित किया।
महिला दिवस पर तीन पोर्टल का शुभारंभ, बाल भवन और 44 आंगनबाड़ी की घोषणा
आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने तीन पोर्टल का उद्घाटन करने के साथ चरखी दादरी में बाल भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ सीएम ने प्रदेश में 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के जल्द स्थापित होने की घोषणा की।
तीनों पोर्टल में घरेलू हिंसा शिकायत व निवारण पंजीकरण, सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन प्रोगाम और आपकी बेटी हमारी बेटी पोर्टल शामिल हैं।