India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नशे के सौदागरों और नशा करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत नशा करने में बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए साइक्लोथोन यात्रा भी हरियाणा प्रदेश में चलाई गई है। इसी कड़ी में भिवानी पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार सीआईए प्रथम की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरों को काबू किया है।
- कट्टे से मिला हैरान कर देने वाला सामान
- ऑटो से लाया जा रहा था गांजा
कट्टे से मिला हैरान कर देने वाला सामान
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी सीआईए प्रथम के इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस हांसी की तरफ से आ रहे, एक ऑटो व बाइक की टीम द्वारा तलाशी करने पर 10 किलो 724 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान अमित भिवानी के हालु मोहल्ला निवासी व उसके साथी सिद्धार्थ को काबू किया गया है।
ऑटो से लाया जा रहा था गांजा
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी ऑटो के सहारे गांजा सप्लाई करते थे तो बाइक ऑटो के आगे आगे रेकी करने के लिए चलाते थे, दोनों वाहनों को भी इम्पाउंड किया गया है तथा गहनता से पूछताछ दोनों आरोपियों से की जा रही है। वही आपको बता दें हरियाणा सरकार बढ़ते नशा तस्करी को लेकर एक्शन मोड में है। जिसके तहत CM सैनी ने एक अभियान चलाया था। इसी के चलते नशा तस्करों को काबू किया गया है।
128 बाद ओलंपिक में क्रिकेट की होगी ग्रैंड एंट्री, ये 6 टीमें लेंगी भाग, IOC ने किया बड़ा ऐलान