प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), CM Saini Felicitated Arsh Gandhi : आज मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा टॉपर प्रथम स्थान और आल इंडिया रैंक 11 प्राप्त करने वाले जेनिसिस के छात्र अर्श गांधी को सम्मानित किया गया।
उनके साथ जेनिसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, अर्श गांधी के पिता डॉक्टर अरुण गांधी, माता डॉक्टर मीनू गांधी साथ रहे। बता दे कि इस वर्ष नीट परिणाम में जेनिसिस के 4 बच्चे टॉप 200 में रहे और जेनिसिस के हर तीसरे छात्र ने 500 से अधिक अंक प्राप्त किए। CM Saini Felicitated Arsh Gandhi
CM Saini Felicitated Arsh Gandhi : एक बार फिर नीट की तैयारी का सिरमौर बना दिया
संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र अर्श गांधी ने 674 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक-11 और हरियाणा स्टेट रैंक-1 हासिल की। यह न केवल संस्थान बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है। इस शानदार उपलब्धि के साथ-साथ जेनिसिस क्लासेस के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
7 छात्रों ने 600+ अंक, और 84 से अधिक छात्रों ने 525+ अंक प्राप्त कर जेनिसिस को एक बार फिर नीट की तैयारी का सिरमौर बना दिया। संस्थान के डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत और नवनीत कल्हण ने इस सफलता को बच्चों की मेहनत, टीचर्स की लगन और अभिभावकों के विश्वास का नतीजा बताया। CM Saini Felicitated Arsh Gandhi