India News (इंडिया न्यूज), Dhanna Bhagat Jayanti : संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के अंतर्गत 20 अप्रैल को उप-मण्डल उचाना में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सामाजिक समरसता, भक्ति तथा सेवा भावना को समर्पित रहेगा।

समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का मौका निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए उचाना बस स्टैंड और शिवनिया स्कूल के मध्य स्थित खाली मैदान को समतल करवाकर आयोजन स्थल के रूप में तैयार किया गया है। Dhanna Bhagat Jayanti

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ‘आईएमपॉवर एकेडमी फॉर स्किल्स’ का किया उद्घाटन, जानें इस पहल लक्ष्य और ख़ासियत

  • पूरी तरह से गैर राजनीतिक रहेगा कार्यक्रम : डीसी

Dhanna Bhagat Jayanti : नजदीकी शिवानिया स्कूल में हेलीपैड की व्यवस्था की गई

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया है। साथ ही, नजदीकी शिवानिया स्कूल में हेलीपैड की व्यवस्था भी की गई है। निरीक्षण के दौरान पंडाल एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति, पेयजल एवं जलपान की उपलब्धता, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं बारिश जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों का भी अवलोकन किया गया।

एचएसआईडीसी के फुटवियर पार्क की चार फैक्ट्री में लगी आग, कच्चा व तैयार माल जलकर हुआ राख, आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

Dhanna Bhagat Jayanti : जनसभा में दो विशेष वर्ग बनाए

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समारोह में चार मंच बनाए जाएं, एक वीवीआईपी के लिए, दूसरा संत महापुरुषों के लिए, तीसरा खाप प्रतिनिधियों के लिए तथा चौथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निर्धारित किया जाए। इसी प्रकार जनसभा में दो विशेष वर्ग बनाए जाएं एक प्रेस गैलरी के लिए और दूसरा भारतीय जनता पार्टी के विशिष्ट व्यक्तियों के लिए। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग वर्गों में सुनिश्चित की जाए। Dhanna Bhagat Jayanti

Dhanna Bhagat Jayanti : पलवां गांव की ओर लगभग पाँच एकड़ भूमि में आमजन के लिए पार्किंग की व्यवस्था

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समारोह में शामिल होने के लिए अलग मार्ग निर्धारित किए जाएं। साथ ही जनसभा स्थल के विपरीत पलवां गांव की ओर लगभग पाँच एकड़ भूमि में आमजन के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान बेहतर दृश्यता के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि यह आयोजन गरिमापूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। Dhanna Bhagat Jayanti

किसानों के लिए ख़ुशख़बरी…75% अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप, ‘इन किसानों’ को मिलेगा इस योजना का लाभ, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया