India News (इंडिया न्यूज), Comedian Raped Minor : यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में हिसार की एडीजे सुनील जिंदल की अदालत नेदोषी करार दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, चूंकि अंतिम फैसला 13 मार्च को सुनाया जाएगा।
- फ़र्ज़ी दस्तावेज के आधार पर के आधार पर लिव इन रिलेशनशिप के कागज तैयार की करवाए
Comedian Raped Minor : एक नज़र मामले पर
जानकारी मुताबिक जिस मामले में दर्शन को दोषी करार दिया है या मामला सितंबर 2020 का है। इस मामले में अग्रोहा क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की वकील रेखा मित्तल ने बताया कि आरोपी दर्शन ने नाबालिग को हीरोइन बनाने का झांसा दिया था और 21 सितंबर 2020 को वीडियो शूट के बहाने नाबालिग को अपने घर बुला लिया और बाद वहां से उसे और अपने भाई को बाइक पर किसी दूसरी जगह ले गया।
एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया Comedian Raped Minor
वकील रेखा मित्तल ने बताया कि वीडियो शूट के बाद आरोपी दर्शन ने नाबालिग को चंडीगढ़ चलने को कहा। जब नाबालिग ने जाने से मना किया तो उसको धमकी दी। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ पीड़िता को चंडीगढ़ ले गया और वहां एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग के दस्तावेजों में हेरफेर कर उसे बालिग भी बताया और साथ ही एक संस्था की मदद से लिव इन रिलेशनशिप के कागज भी तैयार की करवा लिए और सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई। Comedian Raped Minor
Comedian Raped Minor : अंतिम फैसला 13 मार्च को सुनाया जाएगा
दर्शन ने पूरी चतुराई से अपने प्लान पर काम किया, लेकिन बाद में जब पीड़िता अपने घर लौटी तो उसने आप बीती अपनी मां को सुनाई। पीड़िता की मां ने इस बारे पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आज 11 मार्च को कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है। अंतिम फैसला 13 मार्च को सुनाया जाएगा। Comedian Raped Minor