India News (इंडिया न्यूज), Randeep Surjewala : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला वीरवार को पहलगाम में आंतकियों के कायराना हमले का शिकार हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो हमला किया है, जिसमें 26 निहत्थे निर्दोष लोगों की पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हत्या कर दी, उसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। Randeep Surjewala
Randeep Surjewala : हम सरकार और देश के साथ खड़े हैं अटल और अटूट तरीके से
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा जिस प्रकार का पाक प्रायोजित आतंकवाद चल रहा है। उसे पर एक मत होकर चलने की जरूरत है किसी भी प्रकार के राजनीतिक और सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर, राहुल गांधी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं। हम सरकार और देश के साथ खड़े हैं अटल और अटूट तरीके से, सुरजेवाला ने कहा अतिथियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ऐसा उदाहरण पेश किया जाए उग्रवादियों के खिलाफ भी और उन उग्रवादियों के पोषकों के खिलाफ भी। जिन्होंने उग्रवादियों को हमारे देश की सर जमीन पर भेजा।
Randeep Surjewala : ऐसी सजा दी जाएगी सजा भी दहल जाए
ऐसी सजा दी जाएगी सजा भी दहल जाए, हमारे इस 26 जवानों की कुर्बानी जो उन्होंने हमारे देश के लिए दी तभी उनके परिवारों को और पूरे देश को थोड़ी बहुत तसल्ली मिले। सुरजेवाला ने कहा कोई कह रहा है आतंकवादी पाकिस्तान से आए कोई कह रहा है, आतंकवादी पीर पंजाल से आए कह रहा है। तीन पाकिस्तान से, दो लोकल थे। Randeep Surjewala
Randeep Surjewala : ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हो रही
अगर इतनी ही जानकारी थी तो सरकार और एजेंसी के पास कश्मीर तो दुनिया की सबसे बड़ी मिलिट्री कमान है। 3:30 लाख फौजी और सिपाही वहां पर लगे हैं, क्या यह इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी फैलियर नहीं है। ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हो रही। हर बार कहते हैं हम सीख लेंगे, पुलवामा की घटना ले लीजिए पठानकोट की घटना लीजिए, कितने और जवानों को ऐसे जान देनी होगी, उसके बाद हमारी एजेंसियां इंटेलिजेंस देखने वाली केंद्र सरकार जाएगी। Randeep Surjewala