India News (इंडिया न्यूज), Congress MLA Gokul Setia : हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया अपने स्पष्ट बयानों और काम ना करने पर अफसरों को लताड़ने के लिए जाने जाते हैं। सिरसा का कोई न कोई अधिकारी अक्सर उनके निशाने पर रहते हैं, ऐसा भी नहीं है कि विधायक जानबूझकर ऐसा करते हैं, उनको किसी अधिकारी की शिकायत करने या उन्हें लताड़ने का कदम तभी उठाना पड़ता है जब कामों में किसी प्रकार की कोताही बरती जा रही हो। Congress MLA Gokul Setia

Congress MLA Gokul Setia : लाइव आकर गोकुल सेतिया ने सीईओ को निशाने पर लिया था

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आकर गोकुल सेतिया ने कुछ अधिकारिओं को निशाने पर लिया था और दो दिन पहले विधायक गोकुल सेतिया की शिकायत पर सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड किया था। अब सिरसा जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष कुमार गोकुल सेतिया की रडार पर है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लाइव होकर गोकुल सेतिया ने सीईओ डॉ सुभाष कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे।

Congress MLA Gokul Setia L विधान सभा सेशन में ऐसा जुलूस निकालूंगा

सिरसा जिला परिषद के सीईओ पर भड़कते हुए सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सीईओ डॉ सुभाष कुमार की कार्यप्रणाली पर गोकुल सेतिया ने सवाल उठाए। विधायक गोकुल सेतिया सोशल मीडिया पर लाइव आए और जिला परिषद के सीईओ पर अपनी भड़के।

कांग्रेस विधायक ने सीईओ पर काम न करने के कई आरोप लगाए हैं। विधायक गोकुल सेतिया ने कहा विधान सभा सेशन आ रहा है, मेरे विधान सभा क्षेत्र में काम नहीं हुए, सड़कें नहीं बनी, गलियों की नालियों की सफाई नहीं की तो विधान सभा सेशन में ऐसा जुलूस निकालूंगा, ऐसा खड़दू उतारूंगा कि तुम याद रखोगे, गोकुल बोले कि, सभी अधिकारों सुन लो, सुधर जा।

विकास कार्य के लिए फंड तो आ रहा है, पर कोई भी विकास के काम नहीं हो रहे

बता दें कि विधायक गोकुल सेतिया का आरोप है कि सीईओ के पास सरकार की ओर से गांवों के विकास कार्य के लिए फंड तो आ रहा है, पर कोई भी विकास के काम नहीं हो रहे है। गोकुल सेतिया ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि सीईओ सिरसा के गांवों में विकास कार्य जल्द से जल्द करवा दो नहीं तो एक्शन होगा। Congress MLA Gokul Setia

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पहुंचे पानीपत, कहा- भिवानी में उत्साह के साथ मनाई जाएगी ‘महाराज दक्ष प्रजापति की राज्य स्तरीय जयंती’, जिला वासियों को दिया निमंत्रण