India News (इंडिया न्यूज), Congress MP Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी पौधरोपण में घोटाले की बू आ रही है, लोग वन विभाग पर सवाल उठाने लगे है, सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद हरित क्षेत्र में नाममात्र की बढ़ोत्तरी हुई, कही पर पौधारोपण हुआ नहीं पर कागजों में दिखाया गया है, कही कहा जा रहा है कि पौधरोपण तो हुआ पर पौधे सूख गए। Congress MP Selja

Congress MP Selja : धोखाधड़ी कर स्वयं की जान जोखिम में डाल रहे

पौधे जो आदमी को जीवन प्रदान करते थे, उसकी सांसों को बढ़ाते है लोग वहां भी धोखाधड़ी कर स्वयं की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यानि पैसों की खातिर लोग अपना जीवन भी दाव पर लगाने से नहीं डरते। कुमारी सैलजा ने मांग की है कि हरियाली परियोजनाओं की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच कराई जाए। जिन अधिकारियों/एजेंसियों ने घोटाला किया है, उनके खिलाफ सीबीआई या उच्च न्यायालय की निगरानी में कार्रवाई हो।

Congress MP Selja : जनता के धन और विश्वास का अपमान

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हाल ही में प्रकाशित समाचार हरियाली में हेराफेरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार की असफलताओं और भ्रष्ट आचरण को जनता के सामने उजागर कर दिया है। हरियाणा में करीब 970 करोड़ खर्च कर दिए गए लेकिन हरियाली केवल 10.72 वर्ग किमी ही बढ़ सकी यह सीधा जनता के धन और विश्वास का अपमान है।

वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों ने कहीं कम बजट में कई गुना अधिक हरित क्षेत्र बढ़ाया। सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम में 1400 करोड़ की धनराशि खर्च की गई पर हरित क्षेत्र बढ़ने के बजाए 612 वर्ग किमी और कम हो गया।

कई स्थानों पर पौधारोपण हुआ ही नहीं पर कागजों में दिखाया गया

महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ भी ऐसे ही राज्य है जहां पर हरित क्षेत्र कम हुआ जबकि पौधारोपण पर सैकड़ों करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। सांसद ने कहा कि कई स्थानों पर पौधारोपण हुआ ही नहीं पर कागजों में दिखाया गया, कहीं पर पौधारोपण तो कम किया गया पर कागजों में अधिक दिखाया गया, कहीं कहा गया कि पौधारोपण तो हुआ पर मौसम की मार से पौधे सूख कर बर्बाद हो गए। सरकारों को भी इस दिशा में ध्यान देना चाहिए कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद हरित क्षेत्र कम क्यों होता जा रहा है। वन विभाग और एजेंसियां कहीं मिलकर तो कोई गेम नहीं खेल रही है इसकी भी जांच जरूरी है।

पर्यावरण संरक्षण के नाम पर केवल दिखावा

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर केवल दिखावा और घोटाले हुए है जमीनी स्तर पर पेड़ नहीं लगे, केवल कागजों में खानापूर्ति की गई। दूसरी ओर, वन विभाग अपने मूल कार्यों को लेकर पूरी तरह निष्क्रिय है, लेकिन नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग जैसे अन्य विकासात्मक संस्थाओं के कामों में बेवजह अवरोध खड़ा कर रहा है। Congress MP Selja

Congress MP Selja : पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण में पूरी तरह विफल

शहरों में सड़क निर्माण, सीवरेज सिस्टम, सार्वजनिक भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर अनावश्यक आपत्तियां लगाई जा रही हैं। कई स्थानों पर तो वन विभाग ने फर्जी तरीके से पौधारोपण दर्ज कर दिया, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि हरियाणा का वन विभाग विकास विरोधी रवैया अपना चुका है, जबकि अपने मूल कार्य पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण में पूरी तरह विफल है। Congress MP Selja

हरियाली परियोजनाओं की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच कराई जाए

सांसद ने मांग की है कि हरियाली परियोजनाओं की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच कराई जाए, जिन अधिकारियों/एजेंसियों ने घोटाला किया है, उनके खिलाफ सीबीआई या उच्च न्यायालय की निगरानी में कार्रवाई हो, वन विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए और अनावश्यक विकास-विरोधी हस्तक्षेपों पर रोक लगाई जाए, खर्च की गई राशि का जनसुनवाई के माध्यम से सार्वजनिक ऑडिट कराया जाए। सांसद ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा की जनता की आवाज को दबने नहीं देगी और इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। Congress MP Selja

करनाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रपति पुरस्कार, 17 जुलाई को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित बना, इस सम्मान को पाने वाला हरियाणा का पहला नगर निगम