India News (इंडिया न्यूज), Congress state president Udaybhan : प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि किये जाने पर जहां-तहां विरोध देखने को मिल रहा है। बिजली दरों में वृद्धि को लेकर जहाँ आम जन से लेकर व्यापारी वर्ग तक में रोष व्याप्त है। वहीँ अन्य पार्टियों के नेता भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। Congress state president Udaybhan

‘सास ने पकड़ा मुंह….पति ने डाली जहर की गोलियां’, महिला ने पति और सास पर लगाए गंभीर आरोप, जानें आखिर क्या है मामला

Congress state president Udaybhan : इससे आम जनता पर काफी असर पड़ेगा

प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के रेटों को लेकर जब इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो लोगों से चुनाव में वायदे किए थे उनको पूरा नहीं कर पा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने बिजली के रेटों में भी बढ़ोतरी कर दी है। उदयभान ने कहा कि इससे आम जनता पर काफी असर पड़ेगा, क्योंकि जैसे ही बिजली के रेटों में बढ़ोतरी होती है तो उद्योगों पर इसका असर पड़ता है और उद्योग पति अपने माल के भाव बढ़ा देते हैं जिससे महंगाई बढ़ेगी। Congress state president Udaybhan

बिजली दरों में वृद्धि पर सैलजा की प्रतिक्रिया, कहा-भाजपा का दिल्ली में 300 यूनिट तक ‘बिजली फ्री’ देने का वायदा, फिर हरियाणा की जनता के साथ अन्याय क्यों ?

उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बिजली के बड़े रैटों को लेकर आंदोलन करेगी

उदयभान ने कहा कि जहां प्रदेश में बड़े-बड़े लोगों द्वारा उद्योगपतियों द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है वहां पर तो सरकार उनके खिलाफ कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है और दूसरी तरफ बिजली के रेट बढ़ाकर गरीब लोगों की जेब खाली करने का काम किया है। उदयभान ने कहा कि उनकी पार्टी इसको लेकर पूरी तरह से विरोध करेगी और वह खुद बढ़ाए गए रेटों की घोर निंदा करते हैं और उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बिजली के बड़े रैटों को लेकर आंदोलन करेगी और सरकार को इन रेटों को वापस लेने के लिए मजबूर करेगी। Congress state president Udaybhan

अनिल खत्री का बयान -हरियाणा ओलंपिक गेम्स की जल्द होगी शुरुवात, खिलाड़ियों को समय पर मिलेगी ‘डाइट भत्ता’ और ‘प्राइज मनी’